रेलवे चलाएगा राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की 2 ट्रेनें, इन शहरों को होगा फायदा

12 hours ago
रेलवे ने भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे और ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. रेलवे ने भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे और ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है.

जयपुर. रेलवे जल्द ही आने वाले दशहरा, दीवाली और छठ के त्योहारों को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की दो ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है. NWR ने ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इनमें पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे और पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी. अभी केवल दो ही ट्रेनें एनाउंस की गई हैं. आने वाले समय में अन्य शहरों के लिए भी ट्रेनें चलाई जाएंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे स्पेशल रेल अप डाउन के चार ट्रिप करेगी। इनमें गाड़ी संख्या 01409 पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर 04 नवंबर को 2 ट्रिप करेगी. यह ट्रेन इन तिथियों को पुणे से शाम को 07.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 05.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इसी तरह से गाड़ी संख्या 01410 भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को दो फेरे करेगी. यह भगत की कोठी से रात को 10 बजे रवाना हो अगले दिन रात को 11.30 बजे पुणे पंहुचेगी. यह ट्रेन रास्ते में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अर्सिकेरे, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, आबूरोड, फालना, मारवाड जं. और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 8 सैकेंड क्लास स्लीपर, 6 साधारण श्रेणी और गार्ड के 2 डिब्बों सहित कुल 18 कोच होंगे.

पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार दूसरी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे चलाई जाएगी. यह भी अप डाउन के 2-2 ट्रिप करेगी. इसके लिए गाड़ी संख्या 01433 पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को चलाई जाएगी. यह पुणे से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.55 बजे ढेहर का बालाजी पंहुचेगी.

ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01434 ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर और 7 नंवबर को चलाई जाएगी. यह ढेहर का बालाजी से दोनों तिथियों पर सुबह 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे पुणे पंहुचेगी. यह ट्रेन रास्ते में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, अर्सिकेरे, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 1 सैकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 6 साधारण श्रेणी के कोच शामिल रहेंगे.

Tags: Jaipur news, Latest railway news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

September 19, 2024, 14:45 IST

Read Full Article at Source