रेलवे में पिता इंजीनियर, बेटे ने JEE में परचम लहराया, बना रहा है AI में भविष्य

1 day ago

Last Updated:April 13, 2025, 10:54 IST

JEE IIT Success Story: जब बचपन की रुचि जवानी में हकीकत बन जाए, तो इससे बड़ी खुशी नहीं होती. एक ऐसे ही लड़के ने साइंस और तकनीक के प्रति अपने जुनून को सच कर दिखाया है.

रेलवे में पिता इंजीनियर, बेटे ने JEE में परचम लहराया, बना रहा है AI में भविष्य

JEE IIT Success Story: रेलवे इंजीनियर के बेटे ने क्रैक किया जेईई एग्जाम

JEE Success Story: बचपन की रूचि अगर जवानी में सच होने लगे, तो इंसान के लिए इससे बड़ी कोई खुशी नहीं होती है. ऐसे ही वाक्य को एक लड़के ने सही साबित किया है. उन्हें बचपन से ही साइंस, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में गहरी रुचि रही है. आईआईटी से पढ़ाई करने के लिए वह जेईई की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. उन्होंने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 2797 रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम अनीश राव (Aneesh Rao) है.

10वीं में 99% और 12वीं में 98.6% अंक
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने वाले अनीश राव कर्नाटक के मांड्या जिले से संबंध रखते हैं, लेकिन वह नवी मुंबई में पले-बढ़े. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से कक्षा 10वीं की पढ़ाई की हैं. उन्हें कक्षा 10वीं में 99% मार्क्स मिले हैं. वहीं कक्षा 12वीं की पढ़ाई तिलक पब्लिक स्कूल से की और अनीश ने 98.6% अंक प्राप्त किए हैं. वह बचपन से ही साइंस, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में गहरी रूचि रखते थे.

मां न्यूट्रिशन और पिता है रेलवे में इंजीनियर
अनीश ने जब जेईई की तैयारी शुरू की, तब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के प्रति उनकी प्रशंसा और भी बढ़ गई. उन्होंने महसूस किया कि यह परीक्षा केवल एकेडमिक नॉलेज की नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन की भी परीक्षा है. भले ही बहुत लोग जेईई की तैयारी को तनावपूर्ण मानते हैं, लेकिन वह मानते हैं कि इस सफर से गुज़रने वाले छात्र जीवन के लिए बेहद मजबूत बनते हैं. उनकी मां एक योग और न्यूट्रिशन विशेषज्ञ हैं और अपनी क्लिनिक चलाती हैं. वहीं उनके पिता कोंकण रेलवे में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर और एक अनुभवी सिविल इंजीनियर हैं.

AI और डेटा साइंस की यहां से कर रहे हैं पढ़ाई
जेईई की परीक्षा में 2797 रैंक हासिल करने वाले अनीश फिलहाल अभी आईआईटी रोपड़ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. यह फील्ड उन्हें बेहद आकर्षक लगता है क्योंकि उन्हें यकीन है कि AI आने वाले समय में हमारे जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित करेगा.

ये भी पढ़ें…
20 लाख छात्रों की धड़कनें तेज, राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर ये लेटेस्ट अपडेट
खुद पर भरोसा और पढ़ाई से प्यार, NDA में हासिल की 84वीं रैंक, अब सेना में बनेंगे अफसर

First Published :

April 13, 2025, 10:54 IST

homecareer

रेलवे में पिता इंजीनियर, बेटे ने JEE में परचम लहराया, बना रहा है AI में भविष्य

Read Full Article at Source