Blue Origin Space Flight: जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) कंपनी ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया है. ब्लू ओरिजिन ने अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए पहली बार पूरी तरह से महिला यात्रियों की टीम को अंतरिक्ष की सैर कराई. यह अंतरिक्ष यात्रा अमेरिका के टेक्सास के वैन हॉर्न में बनी लॉन्च साइट से शुरू हुई. इस मिशन में छह महिलाएं शामिल थीं. महिलाओं की इस लिस्ट में पॉप स्टार कैटी पेरी (Katy Perry), टेलीविजन शो CBS Mornings की होस्ट गेल किंग (Gayle King) और अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) भी शामिल थीं.
कर्मन लाइन को पार कर लौटे पृथ्वी पर
यह स्पेस फ्लाइट स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे रवाना हुई. सभी यात्रियों ने पृथ्वी से लगभग 100 किलोमीटर ऊपर स्थित अंतरिक्ष की सीमा यानी कर्मन रेखा (Karman line) को पार किया और करीब तीन मिनट तक जीरो ग्रैविटी का अनुभव किया. इसके बाद यान सुरक्षित रूप से टेक्सास के रेगिस्तान में पैराशूट के सहारे लैंड किया.
यात्रा करने वाली महिलाओं ने क्या कहा..
गेल किंग ने उड़ान से पहले कहा था कि उन्हें एस्ट्रोनॉट कहे जाने में संकोच होता है. लेकिन इस अनुभव ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया. अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखते हुए उन्हें लगा कि इंसानियत को बेहतर करना चाहिए.
केटी पेरी ने इस यात्रा के लिए अंतरिक्ष से संबंधित किताबें पढ़ीं. उन्होंने कार्ल सेगन की 'कॉसमॉस' और स्ट्रिंग थ्योरी पर आधारित किताबें पढ़ीं. यात्रा के दौरान उन्होंने What a Wonderful World गाना भी गाया.
अमांडा गुयेन जो यौन हिंसा से पीड़ितों के अधिकारों की पैरोकार हैं.. वे एक अस्पताल की पट्टी को जीरो ग्रैविटी इंडिकेटर के रूप में ले गईं. जैसे ही वह तैरने लगी.. उन्हें जीरो ग्रैविटी का अहसास किया.
लॉरेन सांचेज ने बताया कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से देखना एक ऐसा अनुभव था जो कल्पना से परे है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह अनुभव मुझे कितनी गहराई से बदलेगा.
अब तक 52 लोग कर चुके हैं यात्रा
न्यू शेपर्ड यान यात्रियों को लगभग 62 मील (100 किलोमीटर) की ऊंचाई तक ले गया. यात्रा लगभग 10 मिनट तक चली. जिसमें भारहीनता का अनुभव और पृथ्वी का नजारा देखने का अवसर मिला. यह ब्लू ओरिजिन का 11वां मानव अंतरिक्ष मिशन था. अब तक कंपनी 52 लोगों को अंतरिक्ष की दहलीज तक ले जा चुकी है.
बदल रही स्पेस इंडस्ट्री
अमेरिकी बिलेनियर जेफ बोजेस की ब्लू ओरिजिन कंपनी अब स्पेसएक्स और वर्जिन गैलेक्टिक जैसी कंपनियों को कांटे की टक्कर दे रही है. न्यू शेपर्ड प्रोग्राम सबऑर्बिटल यानी पृथ्वी की कक्षा तक न पहुंचने वाली उड़ानों पर केंद्रित है. लेकिन कंपनी इसके साथ-साथ बड़े और दोबारा इस्तेमाल होने वाले यान विकसित करने में भी जुटी है. जिससे भविष्य में अंतरिक्ष में इंसानों की मौजूदगी को बढ़ाया जा सके.