Last Updated:April 14, 2025, 20:52 IST
Murshidabad : दिग्विजय सिंह ने मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने पर सवाल उठाया और बीजेपी-आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक और स्वामी चक्रपाणि महाराज ने उनकी आलोचना की.

बीजेपी और स्वामी चक्रपाणि ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला. फाइल (फोटो)
हाइलाइट्स
दिग्विजय सिंह ने मस्जिदों के सामने जुलूस पर सवाल उठाया.बीजेपी और स्वामी चक्रपाणि ने दिग्विजय की आलोचना की.दिग्विजय ने बीजेपी-आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.नई दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने की इजाजत क्यों दी जाती है. उनसे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर सवाल पूछा गया था. दिग्विजय ने बीजेपी और आरएसएस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “अब लोगों को धीरे-धीरे बात समझ में आ रही है कि भाजपा और संघ का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. दंगे-फसाद कराकर नफरत फैलाना और उसके आधार पर राजनीतिक रोटियां सेंकना ही उनका धर्म है.”
दिग्विजय के इस बयान पर बीजेपी और हिंदू संत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “आप दिग्विजय सिंह से क्या उम्मीद करते हैं? वह इस्लामिक जेहादियों के खिलाफ कुछ बोलेंगे कभी? उनके लिए तो ओसामा भी जी थे… हम उनसे कोई उम्मीद नहीं करते.”
हिंदू संत स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी दिग्विजय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “दिग्विजय सिंह स्वयं ओसामा को ओसामा जी कहते थे… इसका मतलब वह उनकी विचारधारा से प्रभावित रहते थे… उनको जेहादियों में कोई कमी नहीं दिखाई देती है… तुष्टिकरण की नीतियां बना रहे हैं राजनीति के लिए… राजनीति और सत्ता से दूर रहने के कारण वह मति भ्रम का शिकार हो गए हैं.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 20:52 IST