Last Updated:April 14, 2025, 19:14 IST
Tahawwur Rana News: तहव्वुर हुसैन राणा, 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता, अब एनआईए की हिरासत में है. राणा ने डेविड हेडली को हमलों की योजना बनाने में मदद की थी. उसकी गिरफ्तारी से पाकिस्तान की भूमिका उजागर हो सकती...और पढ़ें

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है.
नई दिल्ली. तहव्वुर हुसैन राणा ने भयानक 26/11 मुंबई हमलों के दौरान खुद गोली नहीं चलाई थी, लेकिन उसने अपने स्कूल के दोस्त डेविड कोलमैन हेडली को ब्लूप्रिंट तैयार करने में मदद की थी. राणा ने कहा था, “भारतीयों को यह मिलना चाहिए था” और 26/11 के हमलावरों को “पाकिस्तान का सबसे बड़ा सैन्य सम्मान, निशान-ए-हैदर मिलना चाहिए.” भारत के सबसे बड़े आतंकी हमले के सत्रह साल बाद, राणा अब दिल्ली के दिल में स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में सवालों के जवाब दे रहा है.
उसे भारत लाने में काफी लंबा वक्त लग गया, लेकिन पहली बार, भारत के पास 26/11 हमलों के एक प्रमुख साजिशकर्ता की हिरासत है और वह इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका को जाहिर करने की योजना बना रहा है. यह 26/11 हमलों से जुड़ा पहला प्रत्यर्पण है. इससे पहले, भारत ने 26/11 के हमलावर अजमल कसाब को मुकदमा चलाकर फांसी दी थी और साजिशकर्ता अबू जुंदाल को सऊदी अरब से निर्वासित कराया था.
हालांकि, राणा सिर्फ एक साधारण हिस्सा नहीं है, उसके पास कसाब और जुंदाल से कहीं अधिक जानकारी है. भारतीय अधिकारियों का मानना है कि राणा, जो पूर्व पाकिस्तानी सेना का डॉक्टर है और अपने पाकिस्तानी वर्दी को गर्व से दिखाता था, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और पाकिस्तान के गहरे राज्य के बीच सीधे संबंधों को उजागर कर सकता है. तहव्वुर राणा की हिरासत ना केवल 26/11 के पीड़ितों के परिवारों को न्याय की उम्मीद देता है, बल्कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) जैसे वैश्विक मंचों पर एक संदेश भेजने का मौका भी देता है – कि राज्य प्रायोजित आतंकवाद को समय के साथ खत्म नहीं जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 19:14 IST