Last Updated:April 14, 2025, 18:44 IST
Bihar Crime News: बिहार के जहानाबाद में झुनकी और मननपुर के बीच मिला शव गुजरात के बड़े व्यवसायी का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार,इन्हें साइबर ठगों ने पटना बुलाकर अपहरण किया और हत्या कर दी. मामला बड़ा है और ...और पढ़ें

जहानाबाद में मिला शव गुजरात के बड़े व्यवसायी का, साइबर ठगों ने की हत्या.
हाइलाइट्स
गुजरात के व्यवसायी का शव बिहार के जहानाबाद में मिला.साइबर ठगों ने व्यवसायी को पटना बुलाकर अपहरण किया.पटना, नालंदा और जहानाबाद पुलिस मर्डर की जांच में जुटी.जहानाबाद/राजीव रंजन विमल. दो दिन पहले जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के झुनकी और मननपुर के बीच एक शव मिला था. अज्ञात शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया. लेकिन, अब जो जानकारी सामने आई है इससे हड़कंप मच गया है. दरअसल, यह शव गुजरात के एक बड़े व्यवसायी का निकला है. बताया जा रहा है कि उनका अपहरण किया गया था और दो दिनों तक बंधक बनाए रखने के बाद उनकी हत्या कर दी गई और फिर शव को फेंक दिया गया था. मामला बड़ा है, लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. हालांकि, इस घटना की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में है.
लावारिस हालत में मिला था शव- बता दें कि दो दिन पूर्व एनएच-33 के किनारे एक व्यक्ति का फेंका हुआ शव मिला था. शव मिलने की बात जंगल में आग की तरह फैल गयी थी. जिसके बाद शव की पहचान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. लेकिन यह शव किसी और का नहीं, बल्कि गुजरात के एक बड़े व्यवसायी का निकला. बताया जा रहा है कि इन्हें साइबर ठगों ने फोन करके पटना बुलाया था. फिर पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर दो दिनों तक नालंदा के हिलसा में बंधक बनाए रखा. जब ठगों को अपहरण से कोई लाभ नहीं मिला, तो बेरहमी से हत्या कर शव को जहानाबाद में फेंक दिया. अब पटना, नालंदा और जहानाबाद पुलिस मिलकर इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच में जुटी है.
हैरान करने वाला है हत्याकांड
यहां यह भी बता दें कि बता दें कि शव मिलने के बाद जब इस बात की जानकारी आस-पास के लोगों ने स्थानीय घोसी थाने की पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन सोमवार को उस शव की पहचान संभव हो पाई. शव की पहचान होते ही चौंकाने वाला मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों को व्यवसायी से लाभ नहीं मिला तो बेरहमी से मार डाला.
पुलिस बोलने से क्यों बच रही?
12 अप्रैल को घोसी थाना क्षेत्र के झुमकी गांव एवं मननपुर गांव के बीच में सड़क किनारे एन एच – 33 पर जो अज्ञात शव फेंका हुआ मिला था वह गुजरात के एक बड़े व्यवसायी का था. मृतक की शव को पुलिस ने बरामद किया तो देखा की शरीर पर कई जगहों पर गहरी चोट के निशान है. अब मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से राज्य पुलिस मुख्यालय भी सक्रिय हो गया है. मामले को लेकर जिले की पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
April 14, 2025, 18:44 IST