Last Updated:April 14, 2025, 21:06 IST
Japanese Ambassador Loves Litti Chokha: जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी लिट्टी चोखा के दिवाने हो गए हैं और उनका अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूर्व PM शिंजो आबे भी इस बिहारी डिश के प्रशंसक थे.

जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी लिट्टी चोखा के दीवाने हो गए हैं. (फोटो X)
हाइलाइट्स
जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी लिट्टी चोखा के दिवाने हुए.सुजुकी का लिट्टी चोखा अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल.पूर्व PM शिंजो आबे भी लिट्टी चोखा के प्रशंसक थे.नई दिल्ली: लिट्टी चोखा बिहार और बिहारियों के लिए सिर्फ एक डिश नहीं इमोशन है. बिहार के लोग जहां भी रहें वह लिट्टी चोखा का नाम सुनते ही बावले हो जाते हैं. लेकिन लिट्टी चोखा के दिवाने अब सिर्फ बिहार के लोग ही नहीं रहे, दुनिया के लोग भी हो गए हैं.और अब भारत और जापान के बीच कूटनीतिक रिश्तों की मिठास में एक और स्वाद घुल गया है. यह स्वाद है लिट्टी चोखा का! जी हां, जापान के वर्तमान राजदूत हिरोशी सुजुकी भी इस देसी खाने के दिवाने हो गए हैं.
उनका यह अनुभव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे लिट्टी चोखा के चाहने वालों में और उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन सुजुकी अकेले नहीं हैं, इससे पहले भी जापान के कई गणमान्य व्यक्तियों पर इस मिट्टी के स्वाद का जादू चल चुका है. उन्होंने इसे लेकर X पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिट्टी चोखा खाते हुए एक फोटो पोस्ट किया है.
Namaste, Bihar!
Finally had the chance to try the world-famous Litti Chokha—Gajab Swad Ba!👍 pic.twitter.com/DTzqStRsUn
— ONO Keiichi, Ambassador of Japan (@JapanAmbIndia) April 14, 2025
पढ़ें- कौन हैं रामपाल कश्यप? जिन्हें PM मोदी ने बुलाकर पहनाया जूता, 14 साल तक क्यों रहे नंगे पांव
हिरोशी सुजुकी की थाली में बिहारी डिश
अपने फोटो में वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीर से साफ दिख रहा है कि उन्हें लिट्टी चोखा काफी पसंद आया है. उनके प्लेट में ठेकुआ भी नजर आ रहा है. साथ ही उनके प्लेट में लौंगलता भी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘नमस्ते बिहार! अंततः विश्व प्रसिद्ध लिट्टी चोखा खाने का मौका मिला… गजब स्वाद बा’ उनका यह अनुभव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जापान के पूर्व PM शिंजो भी थे लिट्टी चोखा के दिवाने
आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी लिट्टी चोखा के मुरीद थे. अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने इस पारंपरिक भोजन का आनंद लिया था और इसकी सादगी और स्वाद की प्रशंसा की थी. इसके अलावा कई अन्य जापानी राजनयिकों और अधिकारियों ने भी विभिन्न अवसरों पर लिट्टी चोखा का स्वाद चखा है, जिससे यह देसी डिश भारत और जापान के बीच एक अनौपचारिक सांस्कृतिक सेतु बनता जा रहा है. राजदूत सुजुकी का ताजा अनुभव इस कड़ी में एक और महत्वपूर्ण जुड़ाव है, जो दिखाता है कि कैसे भोजन संस्कृतियों को आपस में जोड़ने और लोगों के दिलों को करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 21:06 IST