Last Updated:April 14, 2025, 19:09 IST
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के फतुहा में बिट्टू फिल्म स्टूडियो में 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों ने स्टूडियो संचालक पर छेड़खानी और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस टीम आरोपी ...और पढ़ें

पटना के स्टूडियो में 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत, संचालक फरार.
हाइलाइट्स
पटना में 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई.स्टूडियो में काम करती थी युवती, संचालक फरार, पुलिस जांच जारी.परिजनों ने संचालक पर हत्या और छेड़खानी का आरोप लगाया.पटना. राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बिट्टू फिल्म स्टूडियो से पुलिस ने सन्देहास्पद स्थिति में एक 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. मृतका की पहचान खुसरूपुर के खिरोधरपुर निवासी सुधीर कुमार की 20 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गई है, जो पिछले 6- 7 महीनो से बिट्टू फिल्म स्टूडियो में बतौर कर्मचारी काम करती थी. मृतका के परिजनों ने स्टूडियो के संचालक इंद्रजीत कुमार उर्फ बिट्टू और उसके सहयोगियों पर छेड़खानी और हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. घटना के बाद से आरोपी इंद्रजीत उर्फ बिट्टू फरार बताया जाता है. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका गुड़िया कुमारी के परिजन गौतम कुमार ने बताया कि बीते रविवार की देर शाम गुड़िया का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा.इसके बाद जब परिवार के सदस्य स्टूडियो पहुंचे तो गुड़िया का शव स्टूडियो में पड़ा था. उन्होंने बताया कि गुड़िया के जिंदा होने की संभावना को लेकर परिजनों ने गुड़िया को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने स्टूडियो के संचालक इंद्रजीत उर्फ बिट्टू और उसके सहयोगियों पर छेड़खानी का विरोध करने पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
पूरे मामले पर पूछे जाने पर फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुट गई है .
First Published :
April 14, 2025, 19:09 IST