रेलवे में विनेश जिस पोस्ट पर थी, उसमें कितनी मिलती है सैलरी

1 week ago

Railway OSD Salary: पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह राजनीति में सक्रिय होने जा रही हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. अपने जीवन के इस मोड़ पर मैंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

30 वर्षीय विनेश ने पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच से बाहर होने के बाद कुश्ती छोड़ दी थी, क्योंकि फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक था. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी, जिसे खेल पंचाट न्यायालय ने खारिज कर दिया था. विनेश उत्तर रेलवे में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के पद पर कार्यरत थीं. आइए जानते हैं कि रेलवे में OSD/स्पोर्ट्स की नौकरी में कितनी सैलरी और कैसे चयन होता है?

रेलवे OSD/स्पोर्ट्स में मिलने वाली सैलरी
भारतीय रेलवे द्वारा स्पोर्ट्स के तहत अगल-अलग पदों पर भर्तियां की जाती है. इसके तहत जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें उस पद के अनुसार सैलरी भुगतान की जाती है. विनेश रेलवे में जनरल मैनेजर, बड़ौदा हाउस में OSD/स्पोर्ट्स के पद पर तैनात थी. उन्हें लेवल 7 के जरिए जूनियर पे स्केल में 5400 ग्रेड के तहत सैलरी दी जाती थी. इसके अलावा इस लेवल के जरिए मिलने वाले भत्ते भी दिए जाते हैं. रेलवे मंत्रालय स्पोर्ट्स कोटे के तहत अलग-अलग जोन के लिए समय-समय पर भर्तियां निकालती रहती है.

स्पोर्ट्स कोटे के तहत कहां-कहां मिलती है नौकरी
रेलवे, सेना, नौसेना, वायु सेना, पब्लिक सेक्टर्स और अन्य सहित प्रमुख सरकारी संगठनों में स्पोर्ट्स कोटे के तहत सरकारी नौकरी मिलती है. स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती अभियान के पीछे मूल लक्ष्य देश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए स्थाई स्पोर्ट्स कोटा सरकारी नौकरियों के साथ विशेष प्रावधान प्रदान करना है. इसके अलावा नीचे दिए गए स्पोर्ट्स के जरिए सरकारी नौकरी पा सकते हैं.
स्केटिंग
बॉडी-बिल्डिंग
शूटिंग बॉल
बिलियर्ड्स और स्नूकर
तीरंदाजी
तैराकी
एथलेटिक्स
स्क्वैश
बॉल-बैडमिंटन
टेबल टेनिस
साइकिलिंग
वेट-लिफ्टिंग
साइकिलिंग पोलो
बैडमिंटन
रग्बी
हॉकी
बास्केटबॉल
ताइक्वांडो
बेसबॉल
फुटबॉल
बॉक्सिंग
वॉलीबॉल
क्रिकेट
कबड्डी

ये भी पढ़ें…
250000 की मंथली चाहिए सैलरी, तो SAIL में तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
MBBS के नए करिकुलम को क्यों लिया गया वापस, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी? पढ़ें यहां डिटेल

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian railway, Jobs, Railway

FIRST PUBLISHED :

September 6, 2024, 16:25 IST

Read Full Article at Source