लखनऊ-गाजियाबाद के बाद 3 और जिलों में पैसा कमाने का मौका, कैसे करें निवेश

4 hours ago

Last Updated:January 22, 2025, 15:09 IST

UP Municipal Bond : यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने बुधवार को 3 और टीयर-2 शहरों के म्‍यूनिसिपल बॉन्‍ड जारी करने का फैसला किया है. इससे पहले लखनऊ और गाजियाबाद का मुनि बॉन्‍ड जारी हो चुका है, जिससे 350 करोड़ रुप...और पढ़ें

लखनऊ-गाजियाबाद के बाद 3 और जिलों में पैसा कमाने का मौका, कैसे करें निवेश

यूपी के 3 शहरों में जल्‍द म्‍यूनिसिपल बॉन्‍ड जारी किया जाएगा.

नई दिल्‍ली. यूपी सरकार ने आम आदमी को पैसे कमाने का बड़ा मौका दिया है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई वाली कैबिनेट ने बुधवार को इसे लेकर बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने अपने फैसले में बताया है कि अब प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में भी नगर निगम के म्‍यूनिसिपल बॉन्‍ड जारी किए गए जाएंगे. इस बॉन्‍ड के जरिये सरकार बाजार से पैसे जुटाएगी, जिस पर निवेशकों को ब्‍याज भी देगी. इससे पहले योगी सरकार लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम के लिए म्‍यूनिसिपल बॉन्‍ड जारी कर चुकी है.

यूपी सरकार ने पहले जारी नगर निगम के बॉन्‍ड से करीब 200 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. गाजियाबाद निगम ने भी इस बॉन्‍ड के जरिये करीब 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें से लखनऊ नगर निगम से ही 200 करोड़ रुपये के बॉन्‍ड को शेयर बाजार में लिस्‍टेड भी कराया जा चुका है. अब आगरा, प्रयागराज और वाराणसी बॉन्‍ड के जरिये प्रत्‍येक नगर निगम के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है. इन पैसों का इस्‍तेमाल शहरी क्षेत्र के विकास के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – प्रॉपर्टी के किस कानून में फंस गए नवाब सैफ अली खान, जब्‍त होने वाली है 15000 करोड़ की संपत्ति

कितना मिल सकता है इस पर रिटर्न
यूपी सरकार इन तीनों शहरों के लिए म्‍यूनिसिपल बॉन्‍ड जारी करने के लिए एक नोडल ऑफिसर को नियुक्‍त करेगी, जो पूरे मामले की निगरानी करेगा. सरकार ने फिलहाल इस बॉन्‍ड पर मिलने वाली ब्‍याज दर के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन साल 2020 में जारी लखनऊ म्‍यूनिसिपिल बॉन्‍ड पर सालाना 8.5 फीसदी का ब्‍याज दिया गया था. यह बॉन्ड जारी तो सिर्फ 200 करोड़ के लिए किया गया था, लेकिन शेयर बाजार में यह 250 फीसदी ओवरसब्‍सक्राइब्‍ड हुआ था. इसका मतलब है कि आम आदमी ने इस बॉन्‍ड में खासी रुचि दिखाई थी. सरकार इस बार भी 8.5 फीसदी से कम का ब्‍याज तो नहीं देगी.

इनकम टैक्‍स में मिलेगा फायदा
म्‍यूनिसिपल बॉन्‍ड आम आदमी को काफी आकर्षित करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस पर मिलने वाले रिटर्न पर सरकार इनकम टैक्‍स छूट देती है. यही वजह है कि हाई टैक्‍स ब्रेकेट वाले करदाताओं को इसमें निवेश करना काफी अच्‍छा लगता है. इस बॉन्‍ड पर पहले से ही ब्‍याज दर तय हो जाती है, बिल्‍कुल एफडी की तरह. यह बॉन्ड सरकार की ओर से जारी किया जाता है तो इस पर सरकार की ओर से गारंटी भी मिलती है और रिस्‍क खत्‍म हो जाता है.

म्‍यूनिसिपिल बॉन्‍ड में कैसे निवेश करें

इस बॉन्‍ड में निवेश करने के लिए सबसे पहले ब्रोकरेज, बैंक और ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म का चुनाव करना होगा. इसी प्‍लेटफॉर्म के जरिये निवेशक बॉन्ड को खरीद सकते हैं. बॉन्‍ड को खरीदने के बाद इसे होल्‍ड करके रखने पर मेच्‍योरिटी तक अच्‍छा-खासा फंड तैयार हो जाएगा. विवेशक चाहें तो तीनों में से किसी एक मुनि बॉन्‍ड या फिर तीनों ही बॉन्‍ड में निवेश कर सकते हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 22, 2025, 15:09 IST

homebusiness

लखनऊ-गाजियाबाद के बाद 3 और जिलों में पैसा कमाने का मौका, कैसे करें निवेश

Read Full Article at Source