लड़की ने सगी बहन के सामने रख दी ऐसी शर्त, रह गई भौचक्की: शादी में आने से कर दिया मना

1 month ago

एक महिला ने अपनी छोटी बहन की शादी में जाने से इनकार कर दिया क्योंकि दुल्हन ने अपने परिवार से यात्रा खर्च उठाने की उम्मीद की थी. 28 वर्षीय केटी की अप्रैल में दुबई में एक भव्य शादी कर रही है. शादी चार दिन चलेगी और इसमें 70 मेहमान बुलाए गए हैं. केटी ने अपनी बहन और माता-पिता से कहा कि वे उसी लग्जरी होटल में ठहरें, जहां वह और उसका दूल्हा क्रिस रहेंगे.

झूठ बोलकर परिवार से मांगे 17 हजार डॉलर

शादी दुबई में होने की वजह से फ्लाइट का खर्च ही बहुत ज्यादा आ रहा था. ऐसे में दूल्हा और उसके परिवार वाले ने केटी से फ्लाइट के खर्च के लिए 17000 डॉलर मांगे. हालांकि केटी और क्रिस अमीर हैं, लेकिन फिर भी केटी ने अपने होने वाले पति के लिए अपने परिवार से पैसे मांगे. केटी ने बहाना बनाया कि शादी का वेन्यू महंगा हो गया है, इसलिए उसे और पैसे चाहिए. जिसके बाद उसकी बहन ने 7000 और माता-पिता ने 10 हजार डॉलर देने का फैसला किया.

बहन को पता चल गई सच्चाई

हालांकि बाद में बहन को पता चला कि यह पैसा वेन्यू के लिए नहीं बल्कि दूल्हे के परिवार की यात्रा के खर्च के लिए था. दूल्हे का परिवार खर्च नहीं उठाना चाहता था और बिना पैसे के आने से मना कर रहा था. जब बहन ने केटी से पूछा कि सिर्फ दूल्हे के परिवार का खर्च क्यों उठाया जा रहा है, तो केटी ने कहा कि उनका परिवार यह खर्च कर सकता है. बहन ने फिर पूछा कि अगर वो उठा सकते हैं तो हम से क्यों मांग रहे हैं? इस पर केटी चुप हो गई.

मां-बाप भी हुए नाराज

इस बात से ना सिर्फ केटी की बहन नाराज हुई बल्कि माता-पिता भी नाराज हुए. इस नाराजगी के बीच बहन ने शादी में जाने से इनकार कर दिया. केटी और क्रिस बार-बार फोन कर कह रहे थे कि वह शादी में न जाकर उन्हें बुरा महसूस करा रही है. रेडिट पर शेयर की गई यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और ज्यादातर लोग बहन के पक्ष में हैं और दूल्हे क्रिस की आलोचना कर रहे हैं.

Read Full Article at Source