Last Updated:August 23, 2025, 13:32 IST
Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के तीखे हमलों ने हलचल मचा दी है.सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने लालू यादव और राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार और फर्जी मतदाता के मुद्दे पर निशाना साधा...और पढ़ें

पटना. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. लालू परिवार को भ्रष्टाचारी बताते हुए चारा घोटाले और नौकरी के बदले जमीन के आरोप लगाए. राहुल गांधी को इमरजेंसी और फर्जी मतदाता के बहाने लोकतंत्र को कमजोर करने का जिम्मेदार ठहराया. ललन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेगी. बिहार की जनता को सजग बताते हुए उन्होंने विपक्ष के ‘सफाए’ का दावा किया. ललन सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर पोस्ट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. ललन सिंह ने चारा घोटाले को याद दिलाते हुए कहा कि लालू ने सरकारी खजाने को लूटा. उन्होंने बिहार सरकार के चारा घोटाले के आरोपियों से संपत्ति जब्ती के फैसले का समर्थन किया, कहा कि सरकार को अपना पैसा वसूलने का हक है. ललन ने तेजस्वी पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले का आरोप लगाया. ललन सिंह ने दावा किया कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचारियों को पकड़ लिया है.
लालू परिवार पर हमला, चारा घोटाले की याद
ललन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, “पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त… पिता का जेल जाना, जमानत पर हाथी पर चढ़ना, चारा खाने वाला स्वतंत्रता सेनानी हो गया. पुत्र होश संभालते ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर गरीबों का खून चूसकर आनंद ले रहा है. मोदी सरकार ने पकड़ लिया. वाह रे बिहार में शासन करने वालों का सपना, भ्रष्टाचारियों का बौखलाना बाजिब है- प्रधान कोतवाल डंडा लेकर जो खड़ा है. ललन ने चारा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन हथियाकर गरीबों का शोषण किया.
ललन सिंह के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट
राहुल गांधी पर तंज, लोकतंत्र की हत्या का आरोप
ललन सिंह ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और उन्हें “लोकतंत्र के हत्यारे परिवार का युवराज” करार दिया. उन्होंने कांग्रेस पर इमरजेंसी लागू कर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया. ललन सिंह ने X पर लिखा कि राहुल फर्जी मतदाताओं और घुसपैठियों के दम पर बिहार में लोकतंत्र स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल कर्नाटक, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में अपनी जीत पर क्यों चुप हैं.
कर्नाटक, तेलंगना और पश्चिम बंगाल पर क्यों नहीं बोलते?
ललन सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र के हत्यारे परिवार के युवराज बिहार में भ्रष्टाचारियों के साथ गले से गले मिलकर घूम रहे हैं. घुसपैठियों के बहाने फर्जी मतदाता के दम पर लोकतंत्र स्थापित करना चाहते हैं. कर्नाटक, तेलंगना और पश्चिम बंगाल में जीत पर क्यों नहीं बोलते हैं? प्रधान कोतवाल ने लोकतंत्र के फर्जीवाड़ा को पकड़ लिया… और डंडा लेकर खड़े हो गए. अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी स्वभाविक है- बौखलाहट जो है. बिहार की जनता सजग है- सब देख रही है- सफाया तय है.
ललन सिंह का राहुल गांधी पर करारा तंज. एक्स पोस्ट का स्क्रीन शॉट
फर्जी मतदाता विवाद से बिहार में सियासी तूफान
ललन सिंह ने राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पारदर्शी है। उन्होंने राहुल पर संविधान विरोधी बयानबाजी का आरोप लगाया, पूछा कि क्या वे गैर-नागरिकों को वोटिंग का अधिकार देना चाहते हैं। बिहार में 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम सुधार के लिए 1 सितंबर तक आपत्तियाँ दर्ज हो सकती हैं।
बिहार की जनता सजग, सियासी सफाए का दावा
ललन सिंह ने दावा किया कि बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों का बौखलाना देख रही है और उनका ‘सफाया तय’ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है और ‘प्रधान कोतवाल डंडा लेकर खड़ा है’. यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद और कांग्रेस के खिलाफ एनडीए की रणनीति को दर्शाता है जिससे सियासी माहौल गरमाया हुआ है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
August 23, 2025, 13:32 IST