ललित, नीरव और माल्या... क्या भगोड़े भारत आएंगे? PM का ब्रिटेन दौरा क्यों खास

7 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 11:29 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे पर फ्री-ट्रेड डील पर हस्ताक्षर करेंगे. मगर ये दौरा इतने तक ही सीमित नहीं हैं. इस दौरे पर खालिस्तान आतंकवाद के साथ-साथ इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरे...और पढ़ें

ललित, नीरव और माल्या... क्या भगोड़े भारत आएंगे? PM का ब्रिटेन दौरा क्यों खासपीएम मोदी का ब्रिटिश दौरा काफी खास है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 23 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. इस दौरान पीएम मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद वह 25-26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे. मगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरा एफटीए से इतर और भी कई मायनों में खास है. इस दौरे पर वह ब्रिटिश देश में भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों पर बात होने की संभावना है. साथ ही भारत के आर्थिक भगोड़ों- विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि ब्रिटेन यात्रा के दौरान क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे पर जिन खास मुद्दों पर बात होने की संभावना है वे इस प्रकार हैं-

1. द्विपक्षीय संबंध के हर पहलुओं पर चर्चा

2. व्यापार का मसला और FTA पर हस्ताक्षर संभावित

3. खालिस्तानियों और आतंकवाद का मसला

4. आर्थिक अपराध के तहत भगोड़ों का मसला ( नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या का मसला)

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की अपनी चौथी यात्रा पर पहुंचेंगें. वह अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, विदेश मंत्रालय (MEA) ने आधिकारिक घोषणा में कहा, वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.पीएम मोदी की यात्रा पर जानकारी देते हुए मंगलवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पीएम के दौरे पर द्विपक्षीय पहलुओं के तमाम आयाम पर चर्चा होगी.

मिस्री ने आर्थिक भगोड़े और खालिस्तान से जुड़े सवाल पर जानकारी देते हुए कहा, ये मुद्दे दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत का हिस्सा रहे हैं. हमने लगातार यह मांग उठाई है कि इन भगोड़ों को भारत को सौंपा जाए. स्वाभाविक रूप से ऐसे अनुरोध और मुद्दे उस देश की कानूनी प्रक्रिया से होकर गुजरते हैं. हम इन मामलों में यूके के अपने साझेदारों के साथ लगातार निकट संपर्क में हैं.

उन्होंने खालिस्तानी उग्रवादियों और उनसे जुड़े संगठनों से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दिया कि हमने यूके के अपने साझेदारों के समक्ष उठाया है. हम आगे भी यह मुद्दा उठाते रहेंगे. यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि हमारे साझेदार देशों के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए, क्योंकि इससे उन देशों की सामाजिक एकता और सामाजिक व्यवस्था पर भी असर पड़ता है.

किंग चार्ल्स से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से भी मिलने का कार्यक्रम है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसमें व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन में व्यापारिक नेताओं से भी करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है. भारत और ब्रिटेन के बीच 24 जुलाई को मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम कानूनी प्रक्रियाओं और अन्य आवश्यक अंतिम समय के कार्यों पर काम कर रहे हैं.’ इस मुक्त व्यापार समझौते के तहत, कपड़ा, चमड़ा, रत्न एवं आभूषण, ऑटो पार्ट्स और इंजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों सहित, ब्रिटेन को भारत से होने वाले 99 प्रतिशत निर्यात पर शुल्क समाप्त हो जाएगा. बदले में, भारत मेडिकल इक्विपमेंट और व्हीस्की सहित 90 प्रतिशत ब्रिटिश उत्पादों पर शुल्क कम करेगा या हटा देगा.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

homenation

ललित, नीरव और माल्या... क्या भगोड़े भारत आएंगे? PM का ब्रिटेन दौरा क्यों खास

Read Full Article at Source