लिविंग नास्‍त्रेदमस की भविष्‍यवाणियां: 2025 में आएगी तबाही, विकास के साथ विनाश

2 days ago

नई दिल्‍ली. दुनिया के साथ देश भी नए साल के जश्‍न में डूबा हुआ है. लोग अपने तरह से इसे एन्‍जॉय कर रहे हैं. 31 दिसंबर को शुरू हुआ जश्‍न का सिलसिला अभी खत्‍म नहीं हुआ है. इसकी खुमारी अभी तक छाई हुई है. इन सबके बीच सबके मन में यह जानने की दिलचस्‍पी है कि साल 2025 देश और दुनिया के लिए कैसा रहने वाला है? मानव समाज और मानवता के लिए यह साल कैसा रहेगा? नास्‍त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणियों के बारे में तो तकरीबन काफी कुछ कहा और लिखा गया है. अब जानिए एक युवा ने क्‍या कुछ कहा है. एथोस सैलोमे को लिविंग नास्‍त्रेदमस भी कहा जाता है. एथोस सैलोमे ने क्‍वीन एलिजाबेथ के निधन की बात पहले ही बता दी थी. साथ ही एलन मस्‍क ट्विटर को खरीदेंगे, इसकी भविष्‍यवाणी भी कर दी थी. उन्‍होंने साल 2025 में होने वाली घटनाओं के बारे में भी बताया है.

लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील के निवासी एथोस सैलोमे को उनकी भविष्‍यवाणियों के चलते लिविंग नास्‍त्रेदमस भी कहा जाता है. उन्‍होंने कोरोना वायरस से लेकर क्‍वीन एलिजाबेथ के निधन और ट्विटर के बिकने तक की भविष्‍यवाणियां की थीं, जो सोलह आने सच निकली हैं. अब इन्‍हीं एथोस सैलोमे ने साल 2025 को लेकर चौंकाने वाली बात कही है. एथोस सैलोमे ने चेतावनी दी है कि साल 2025 में इंसान टेक्‍नोलॉजी पर अपना नियंत्रण खो सकता है. उन्‍होंने कहा है कि इस साल कई तरह के चौंकाने वाले इनोवेशन हो सकते हैं. इसके साथ ही कई तरह की अप्रत्‍याशित चुनौतियां भी सामने होंगी, जिससे निपटना आसान नहीं रहने वाला है.

बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी: 2043 तक यहां मुसलमानों का वर्चस्‍व, ईसाइयों पर संकट, 2100 में होगी नई क्रांति

क्रांतिकारी प्रगति लेकिन…
एथोस सैलोमे की भविष्‍यवाणी के अनुसार, साल 2025 में आर्टिफिश्यिल इंटेलिजेंस (AI), क्‍वांटम कम्‍प्‍यूटिंग और मेडिकल के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति होगी. कई तरह के क्रांतिकारी परिवर्तन होंगे. उन्‍होंने डराने वाली बात भी कही. एथोस सैलोमे ने बड़ी त्रासदी (Disaster) की ओर भी संकेत किया है. उनका कहना है कि 2025 में रिवोल्‍यूशनरी प्रोग्रेस के साथ ही मानव समाज के लिए बड़े संकट भी पैदा होंगे. उन्‍होंने मौजूदा साल के टर्निंग प्‍वाइंट साबित होने की बात भी कही है.

एथोस सैलोमे की भविष्‍यवाणियां जो सच साबित हुईं
एथोस सैलोमे ने कई ऐसी भविष्‍यवाणियां की हैं, जो पूरी तरह से सच साबित हुई हैं. उन्‍होंने रूस का यूक्रेन पर हमला करने की बात कही थी. उनकी यह भविष्‍यवाणी सच साबित हुई. उन्‍होंने क्‍वीन एलिजाबेथ के निधन की बात कही थी, जो सही साबित हुई. इसके अलावा उन्‍होंने कहा था कि एलन मस्‍क ट्विटर को खरीद लेंगी. उनकी यह बात भी सच हुई. इतना ही नहीं, एथोस सैलोमे ने क्‍लाइमेट और प्राकृतिक आपदा को लेकर भी भविष्‍यवाणी की थी. उन्‍होंने साल 2024 में वियतनाम में सुपर साइक्‍लोन आने की बात कही थी. उनकी यह बात भी सच साबित हुई. वियतनाम में प्रचंड यागी टाइफून ने व्‍यापक पैमाने पर तबाही मचाई थी.

Tags: Ajab Gajab news, news, News

FIRST PUBLISHED :

January 1, 2025, 19:57 IST

Read Full Article at Source