Last Updated:August 19, 2025, 08:58 IST
Kolkata Metro News- मेट्रो किसी भी शहर की दूरी को कम कर देती है.अब देश के एक और राज्य की राजधानी में मेट्रो दूरी कम करने जा रही है. 22 दिसंबर को इसका उद्घाटन होने जा रहा है.

कोलकाता. भारतीय रेलवे कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए इतिहास रचने जा रहा है. कोलकाता मेट्रो रेलवे के तीन नए सेक्शन 22 अगस्त से जनता के लिए शुरू होने जा रहे हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 14 किलोमीटर है. इस मेट्रो के शुरू होने के बाद एक घंटे का सफर केवल 11 मिनट में पूरा हो जाएगा. भारतीय रेलवे ने इसका निर्माण कराया है. जानें ये मेट्रो कहां शुरू होने जा रही है?
सियालदह से इस्प्लानेड (2.45 किमी), नोआपारा से जय हिंद बिमानबंदर (6.77 किमी) और हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा (4.39 किमी). इन नए सेक्शन के शुरू होने से कोलकाता मेट्रो और पूर्वी रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी. बेलेघाटा मेट्रो स्टेशन के हेमंत मुखोपाध्याय से जुड़ने के बाद, बेलेघाटा से कवि सुभाष तक का पूरा मेट्रो खंड पूर्वी रेलवे के न्यू गड़िया स्टेशन के माध्यम से सियालदह दक्षिण नेटवर्क से जुड़ गया है. इससे यात्री मेट्रो के जरिए आसानी से लोकल ट्रेनों तक पहुंच सकेंगे.
Indian Railway:आखिर इस ट्रेन में क्या है खास, शुरू होते ही मारामारी, सीटें 100 फीसदी फुल, वजह जानें
वर्तमान में सियालदह और दमदम जंक्शन पर मेट्रो और पूर्वी रेलवे के बीच एक इंटरचेंज पॉइंट है और अब दमदम कैंट पर एक नया इंटरचेंज पॉइंट बनने जा रहा है. नोआपारा से कोलकाता हवाई अड्डे तक की मेट्रो लाइन शुरू होने से इस्प्लानेड से हवाई अड्डे तक का सफर भी काफी कम समय में पूरा होगा. यह सियालदह लोकल नेटवर्क और मेट्रो के इंटरचेंज के जरिए संभव होगा. इन नए मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए एक शानदार दुर्गा पूजा गिफ्ट है. अब पंडाल घूमने के लिए लंबी और थकाऊ सड़क यात्रा की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह 14 किमी का मेट्रो खंड कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाएगा, जिससे लाखों यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
August 19, 2025, 08:58 IST
लो जी...यहां भी मेट्रो हो रही शुरू,अब 1 घंटे का सफर केवल 11 मिनट में,ये है रूट