लोकसभा फिर से स्थगित, विदेश मंत्री US से आए भारतीयों पर देंगे बयान

1 month ago

February 6, 2025, 11:40 (IST)

Parliament Budget Session Live: राहुल गांधी संसद, मंच और लोकतंत्र का दुरुपयोग करते हैं- भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

संसद बजट सत्र 2025 लाइव: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मैंने उनसे (राहुल गांधी से) कहा है कि वे लोकसभा में कही गई बातों की पुष्टि करें, अगर वे ऐसा करते हैं तो ठीक है, नहीं तो उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाएगा. मैं कभी संसद का दुरुपयोग नहीं करता, मैं पूरे सबूत के साथ बातें करता हूं. वे (राहुल गांधी) संसद, मंच और लोकतंत्र का दुरुपयोग करते हैं. पहली बार हमारे पास ऐसा विपक्ष का नेता है जिसे देश की चिंता नहीं है, लेकिन वोट बैंक के लिए वे देश को उसी तरह बांटने को तैयार हैं, जिस तरह जवाहर लाल नेहरू ने देश को बांटा और पाकिस्तान बनवाया था.”

February 6, 2025, 11:29 (IST)

Parliament Budget Session Live: चुनाव आयोग मर गया है- अखिलेश यादव

संसद बजट सत्र 2025 लाइव: आज समाजवादी पार्टी लोकसभा में मिल्कीपुरी का मामला उठाएगी. समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रही. वहीं अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है.

February 6, 2025, 11:12 (IST)

Parliament Budget Session Live: लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद बजट सत्र 2025 लाइव: लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते हैं विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग कर रहा है. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा यह विदेश का मामला है. सबके अपने-अपने नियम होते हैं. आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं. इसके बाद लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

February 6, 2025, 11:10 (IST)

Parliament Budget Session Live: राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद बजट सत्र 2025 लाइव: वहीं राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गया है. नियम 267 किसी सदस्य द्वारा सुझाए गए मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दिन के कामकाज को स्थगित करने की अनुमति देता है.

February 6, 2025, 11:07 (IST)

Parliament Budget Session Live: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

संसद बजट सत्र 2025 लाइव: लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में शुरू हुई. इसके बाद विपक्ष ने ने हंगामा शुरू कर दिया है. विपक्ष अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग कर रहा है.

February 6, 2025, 10:33 (IST)

बहुत दर्दनाक और अपमानजनक- कांग्रेस सांसद

संसद बजट सत्र 2025 लाइव: अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के बारे में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, “यह देखना बहुत दर्दनाक और अपमानजनक है कि भारतीयों को जंजीरों में जकड़ कर वापस भारत लाया जा रहा है… यह सरकार चुप क्यों है? सरकार को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए. वे (निर्वासित भारतीय नागरिक) अवैध रूप से वहां रहे होंगे, उन्हें एजेंटों ने धोखा दिया होगा, लेकिन उन्हें अपमानित करना और अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य है. इसलिए, हम विदेश मंत्री जयशंकर से एक बयान चाहते हैं. उन्हें संसद में एक बयान देना चाहिए. हम इसे संसद में उठाएंगे.”

February 6, 2025, 10:24 (IST)

Parliament Budget Session Live: कांग्रेस ने अमेरिका से भारतीयों को अमानवीय तरीके से निकाले जाने पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया

संसद सत्र लाइव: लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक मणिकम टैगोर ने अमेरिका से भारतीयों को “अमानवीय” तरीके से निकाले जाने पर स्थगन प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस दिया. अमेरिकी वायुसेना का एक सी-17 वाइड-बॉडी विमान बुधवार (5 फरवरी, 2025) को अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिसमें लगभग 100 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अवैध साधनों का उपयोग करने का संदेह था. टैगोर ने प्रस्ताव में उन रिपोर्टों का हवाला दिया, जिनमें कहा गया था कि निर्वासित व्यक्तियों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर सैन्य विमानों में ले जाया गया. उन्होंने कहा कि यह उनकी गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है.

February 6, 2025, 10:10 (IST)

Parliament Budget Session Live: PM मोदी आज 4 बजे राज्यसभा में जवाब देंगे

संसद सत्र लाइव: विपक्ष अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग कर रहा है. इस बीच लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-2026 पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शाम 4 बजे राज्यसभा में जवाब देंगे.

Read Full Article at Source