Last Updated:September 26, 2025, 19:45 IST
वंदेभारत ट्रेनें सफेद-नीली और केसरिया-ग्रे रंगों में चलती हैं, रूट और यात्रियों की पसंद के अनुसार रंग तय होते हैं. देशभर में 78 वंदेभारत, रेलवे का लक्ष्य 400 ट्रेनें लाना है.

नई दिल्ली. वंदेभारत ट्रेन लोगों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है. तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं. तमाम लोगों के मन में सवाल उठता होगा कि इसका कलर एक है या कई. अगर कई कलर की हैं तो रूट के आधार पर कलर तय होता है क्या. आइए जानते हैं मौजूदा समय कितने कलर की वंदेभारत चल रही हैं? मौजूदा समय दो रंगों की वंदेभारत सफेद और केसरिया दौड़ रही है. शुरू में सफेद रंग की ट्रेनें चलीं, लेकिन बाद में केसरिया रंग वाली भी आईं. दिल्ली वाराणसी के बीच चली पहली ट्रेन सफेद रंग की थी, जिसमें नीले रंग की पट्टियां थीं. सफेद रंग साफ-सुथरे और आधुनिक लुक के लिए चुना गया था. सफेद रंग वाली ये ट्रेनें दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-कटरा जैसे रूटों पर चलीं.
समय के साथ रंगों में बदलाव आया. 2022 में दूसरी पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें आईं, जिनमें केसरिया (सफरन) और ग्रे रंग का कॉम्बिनेशन अपनाया गया. यह रंग ज्यादा चमकदार और भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ लगता है. उदाहरण के लिए, केरल के कासरगोड-तिरुवनंतपुरम रूट पर ऑरेंज (केसरिया) रंग वाली ट्रेनें चलाई गईं. दक्षिण रेलवे के अनुसार यह रंग यात्रियों की ज्यादा मांग के कारण चुना गया. यह रूट सबसे व्यस्त है.
रंगों की वजह
भारतीय रेलवे के अनुसार ज्यादातर वंदेभारत ट्रेनें सफेद-नीली या केसरिया-ग्रे रंग की हैं, लेकिन क्षेत्रीय जरूरतों के हिसाब से बदलाव होता है. जैसे दक्षिण भारत में ऑरेंज रंग ज्यादा पसंद किया गया. सफेद रंग पुरानी पीढ़ी का प्रतीक है, जबकि केसरिया नई ऊर्जा का. वंदेभारत के बाद अमृतभारत ट्रेन भी आयी. इसका रंग भी केसरिया है. इस श्रेणी की ट्रेन में सफेद रंग की एक भी ट्रेन नहीं आयी है. मौजूदा समय देशभार में 78 वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. रेलवे का लक्ष्य 400 ट्रेनें लाना है. रेलवे के अनुसार अभी दो ही रंग की वंदेभारत चलाने की तैयारी है. इसके लिए रेलवे लगातार लोगों से सुझाव भी लेता है. सुझाव के बाद रंगों में बदलाव भी किया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 26, 2025, 19:42 IST