वक्फ कानून पर आज हो जाएगा आर या पार? सुप्रीम सुनवाई पर टिकी नजर

1 day ago

Live now

Last Updated:April 17, 2025, 08:48 IST

Waqf Act SC Hearing Live Updates: वक्फ संशोधित अधिनियम-2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन सुनवाई होगी. माना जा रहा है कि सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस के...और पढ़ें

वक्फ कानून पर आज हो जाएगा आर या पार? सुप्रीम सुनवाई पर टिकी नजर

वक्फ संशोधित अधिनियम-2025 के खिलाफ याचिकाओं और इस नए कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

वक्फ संशोधित अधिनियम-2025 को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज लंच ब्रेक के बाद फिर सुनवाई होगा. सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच आज ‘वक्फ बाय यूजर’ संपत्तियों पर सुनवाई करेगा. इसके साथ साथ ही सुप्रीम कोर्ट के कई सवालों पर केंद्र सरकार जवाब दाखिल करेगी. माना जा रहा है कि इस नए कानून के कुछ प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट आज रोक लगा सकता है.

नए वक्फ कानून के खिलाफ 70 याचिकाएं दाखिल गई हैं, जिस पर बुधवार को करीब 2 घंटे चली सुनवाई चली. इस दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल समेत अन्य वकीलों ने इस कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की थी..सुप्रीम कोर्ट दलिलों को सुनने के बाद अंतरिम आदेश पारित करने जा रहा था, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अंतरिम आदेश पारित करने का विरोध किया.. और सुप्रीम कोर्ट से केंद्र और राज्य सरकारों की दलील सुनने के बाद ही आदेश पारित करने की अपील की..

वहीं वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले पर सुबह 10 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कल वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ के विरोध में हो रही हिंसा पर चिंता जाहिर की थी. बता दें कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में 3 लोगों की जान गई थी, और पथराव में कई पुलिसवाले घायल भी हुए थे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 17, 2025, 08:48 IST

homenation

वक्फ कानून पर आज हो जाएगा आर या पार? सुप्रीम सुनवाई पर टिकी नजर

Read Full Article at Source