Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप 4 साल बाद सत्ता में वापसी कर रहे हैं. वे आज 20 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी संसद भवन के अंदर ट्रंप शपथ लेंगे. इसके साथ ही ट्रंप का नाम अमेरिका के इतिहास में दर्ज हो जाएगा क्योंकि उनका दूसरी बार राष्ट्रपति बनना कई तरह के रिकॉर्ड बना रहा है. साथ ही इस मौके को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थक अमेरिका की राजधानी पहुंच चुके हैं. वहीं ट्रंप के विरोधी भी बीते 2 दिनों से यहां ताल ठोंक रहे हैं और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शपथ के दिन डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगा 'मां का आशीर्वाद', इस खास चीज का होगा इस्तेमाल
ट्रंप की शपथ का समय (भारतीय समयानुसार)
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वॉशिंगटन डीसी में सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा. तब भारत में रात के 10 बज रहे होंगे.
ट्रंप शपथ ग्रहण के प्रमुख पॉइंट्स
दूसरे राष्ट्रपति जो 4 साल बाद करेंगे वापसी: ट्रंप की ताजपोशी में कई ऐसे रिकॉर्ड बन रहे हैं जिन पर पूरी दुनिया की नजर है. अमेरिकी राजनीति में एक बार व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उसमें वापसी करना नामुमकिन माना जाता है लेकिन ट्रंप ने यह कर दिखाया. इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड 1885 से 1889 और 1893-1897 तक अमेरिका के 2 बार राष्ट्रपति रहे. उनके बाद डोनाल्ड ट्रंप ही दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद अमेरिकी सत्ता में वापसी की.
खुले आसमान की बजाय हॉल में शपथ: इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण अमेरिकी संसद के अंदर हो रहा है. दरअसल, भयंकर ठंड और बर्फबारी के चलते इस बार शपथ ग्रहण खुले आसमान के नीचे नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में नया राष्ट्रपति 20 जनवरी को ही क्यों लेता है शपथ, क्या बेहद 'शुभ' है ये तारीख?
अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश दिलाएंगे शपथ: भारत की तरह अमेरिका में भी राष्ट्रपति को शपथ मुख्य न्यायाधीश दिलाते हैं. डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद की शपथ मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स दिलाएंगे.
पहली बार विदेशी मेहमान: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को बेहद भव्य बनाया जा रहा है. पूरी दुनिया से विदेशी मेहमान पहुंचे हैं. ऐसा भी अमेरिका के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब राष्ट्रपति के शपथ समारोह में विदेशी मेहमान शामिल होंगे. भारत से इस समारोह में विदेशमंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे. वहीं ट्रंप की इनॉग्रेशन सेरेमनी में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का आना तय माना जा रहा है. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग न्योते के बावजूद ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे. वहीं कई देशों ने अपने प्रतिनिधियों को भेजने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: 6 बार दिवालिया फिर रियलिटी शो करके पाई खोई इज्जत, बिटकॉइन से जूते तक सब ट्रंप के नाम पर
मिशन 47 से पहुंचे वॉशिंगटन: शपथ लेने के लिए डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार सहित वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं. ट्रंप की फ्लोरिडा से वॉशिंगटन तक की यात्रा को स्पेशल एयर मिशन-47 नाम दिया गया था. यहां मिशन-47 से मतलब है डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे.
विरोधी गुस्से में, समर्थक निराश: ट्रंप के शपथ लेने के पहले से ही विरोधी वॉशिंगटन में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे ट्रंप की नीतियों से नाराज हैं. वहीं ट्रंप का शपथ ग्रहण हॉल के अंदर होने से उनके समर्थक निराश हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उनके समर्थकों में भारी जोश था. लेकिन अब शपथ ग्रहण समारोह संसद के अंदर होने से उनके अरमानों पर पानी फिर गया.
दुनिया के प्रमुख उद्योगपति भी होंगे शामिल: ट्रंप के शपथ ग्रहण में विदेशी मेहमानों में दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों समेत कई अरबपति भी शामिल हैं. भारत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा अमेजॉन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग आदि भी इसमें हिस्सा लेंगे.