Live now
Last Updated:July 23, 2025, 10:15 IST
Parliament Monsoon Session Live Updates: कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने आज बिहार में चल रहे (SIR) अभियान को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उधर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर भी गह...और पढ़ें

कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने SIR मुहिम पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. (पीटीआई)
संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है, लेकिन अब तक की कार्यवाही सियासी गर्मी और हंगामे की भेंट चढ़ती दिख रही है. पहले दो दिनों में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव के चलते सदन की कार्यवाही बाधित रही और आज भी गतिरोध जारी रहने के आसार हैं.
कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने आज बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल एक राजनीतिक औजार के रूप में कर रही है ताकि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों को सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची से हटाया जा सके.
Parliament Monsoon Session Live : संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का समय 9 घंटे बढ़ा
संसद के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही फिर से शुरू होगी, लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण हंगामे की आशंका बनी हुई है. राज्यसभा में बुधवार दोपहर 12:30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए समय को नौ घंटे तक बढ़ाया गया है. यह चर्चा कई विवादास्पद मुद्दों के बीच सदन का मुख्य केंद्र बनी रहेगी.
मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. विपक्षी दलों के विरोध और हंगामे के कारण यह स्थिति बनी. यह हंगामा मुख्य रूप से दो प्रमुख मुद्दों के कारण हुआ: बिहार में मतदाता सूचियों के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (एसआईआर) का काम और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा.
लोकसभा में भी यही हाल रहा. विपक्षी सांसदों ने एसआईआर अभियान और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अनुमति नहीं दी. इसके बाद विरोध और हंगामा बढ़ गया. बार-बार स्थगन के बाद आखिरकार लोकसभा की कार्यवाही भी पूरे दिन के लिए रोक दी गई.
Parliament Live Updates: SIR पर कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के जरिए गरीब और वंचित तबकों के मताधिकार को छीनने के कथित प्रयासों को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल एक राजनीतिक औजार के रूप में कर रही है ताकि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों को सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची से हटाया जा सके.
टैगोर ने संसद में नियम 56 के तहत स्थगन प्रस्ताव देते हुए इस मुद्दे को ‘संविधानिक मूल्यों पर हमला’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह सदन बिहार में गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित समुदायों को मतदाता सूची से हटाकर संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार को खत्म करने के खतरनाक और असंवैधानिक प्रयासों पर चर्चा के लिए स्थगित हो.’
उन्होंने दावा किया कि SIR प्रक्रिया के नाम पर लाखों गरीब मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, और यह एक व्यापक साजिश का हिस्सा है, जिससे उन वर्गों को चुनाव से बाहर किया जा सके जो सत्ताधारी दल का समर्थन नहीं करते.
Location :
New Delhi,Delhi