'शरीर बीमार था या जमीर?' जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने यह क्या लि

6 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 08:43 IST

Dhankhar Resignation News: जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी वजह से देश में सियासी भूचाल आ गया है. हालांकि, धनखड़ के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस्तीफे में स्वस्थ्य कारणों...और पढ़ें

'शरीर बीमार था या जमीर?' जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने यह क्या लिधनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने लांघी सीमा.

नई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति पद पर आसीन जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अचानक से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे में उन्होंने स्वस्थ्य का हवाला दिया है. मगर, उपराष्ट्रपति के इस इस्तीफे की वजह से सियासी भूचाल मचा हुआ है. विपक्षी दलों ने धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने पर सवाल खड़ा किया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अंदेशा जताया है कि कुछ बड़ा होने वाला है. वहीं, कांग्रेस के सुरेंद्र राजपूत ने इस्तीफे की नियति पर कटाक्ष किया है. उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट करते हुए, बिना किसी का नाम लिए- सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, शरीर बीमार था या जमीर?

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर सवाल उठाना किसी हद तक सही माना जा सकता है. मगर, इस तरह के पोस्ट से सियासी घमासान मचने की संभावना बढ़ जाती है. देश के सम्मानित पर आसीन किसी व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार के कमेंट किसी जिम्मेदार नेता के तरफ से किया जाना अशोभनीय और गैर-जिम्मेदाराना माना जाता है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजपूत के इस पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी उनके पोस्ट विरोध दर्ज करा सकती है. वहीं, संसद में इस पोस्ट को लेकर हंगामा होने की संभावना है.

मर्यादा को लांघता यह पोस्ट

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे की मांग या चर्चा के बीच यह तंज ‘शरीर बीमार था या जमीर?’ तो उन्होंने सिर्फ स्वास्थ्य पर सवाल नहीं उठाया, बल्कि नैतिकता पर भी चोट की है. यह बयान न सिर्फ राजनीतिक रूप से आक्रामक है, बल्कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति सम्मान की मर्यादा को भी लांघता दिखता है.

पीएम मोदी से मांग

इधर उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रही है कि वह धनखड़ को अपना मन बदलने के लिए राजी करें. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने त्यागपत्र में धनखड़ ने कहा कि वह स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का अचानक इस्तीफा देना जितना चौंकाने वाला है, उतना ही समझ से परे भी. मैं आज शाम लगभग पांच बजे तक कई अन्य सांसदों के साथ उनके साथ था और शाम साढ़े सात बजे उनसे फोन पर बात की थी.

रमेश ने जताई चिंता

रमेश ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि धनखड़ को अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी, लेकिन स्पष्ट रूप से उनके पूरी तरह से अप्रत्याशित इस्तीफे में जो दिख रहा है, उससे कहीं अधिक कुछ है. हालांकि, यह अटकलों का समय नहीं है. रमेश ने कहा, ‘धनखड़ ने सरकार और विपक्ष, दोनों को समान रूप से आड़े हाथों लिया. उन्होंने मंगलवार दोपहर एक बजे कार्य मंत्रणा समिति की बैठक तय की थी. वह कल न्यायपालिका से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे.

नेताओं ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हम उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं, लेकिन उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का भी अनुरोध करते हैं. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, धनखड़ को अपना मन बदलने के लिए मनाएंगे. यही देशहित में होगा. विशेषकर कृषक समुदाय को काफी राहत मिलेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘चिकित्सीय कारणों’ का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद पी संदोष कुमार ने कहा कि यह घटनाक्रम बिल्कुल अप्रत्याशित है और ‘हमें नहीं पता कि इसके क्या कारण हैं. मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति इसे स्वीकार करेंगी. यह उनकी (धनखड़ की) ओर से शुरुआती प्रतिक्रिया हो सकती है. हो सकता है कि वह कुछ घटनाक्रम से असंतुष्ट हों.

राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने त्यागपत्र में धनखड़ ने कहा कि वह स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं. धनखड़ (74) ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'शरीर बीमार था या जमीर?' जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने यह क्या लि

Read Full Article at Source