शाहरुख का फैन है हमलावर, बोला- मैं मन्‍नत की दीवार पर चढ़ा...पुलिस शॉक्‍ड

9 hours ago

Last Updated:January 22, 2025, 09:48 IST

Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी युवक शरीफुल इस्लाम शहजाद मुंबई पुलिस की कस्टडी में है. उसने खुलासा किया कि वह शाहरुख खान का फैन है और मन्नत भी गया था. सैफ पर हमला बिन...और पढ़ें

शाहरुख का फैन है हमलावर, बोला- मैं मन्‍नत की दीवार पर चढ़ा...पुलिस  शॉक्‍ड

बांग्‍लादेश से असम के रास्‍ते भारत आया शरीफुल. (News18)

हाइलाइट्स

सैफ अली खान पर हमला करने वाला युवक पुलिस कस्टडी में है.हमलावर ने शाहरुख खान के घर मन्नत की दीवार पर चढ़ने का खुलासा किया.सैफ पर हमला बिना किसी प्लानिंग के किया गया था.

Saif Ali Khan Attack : फिल्‍म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्‍लादेशी युवक शरीफुल इस्लाम शहजाद इस वक्‍त मुंबई पुलिस की कस्‍टडी में है. पूछताछ के दौरान उसने एक बड़ा खुलाया किया. शरीफुल का कहना है कि वो सैफ अली खान पर हमला करने से पहले शाहरुख खान के घर भी पहुंचा था. उसने बताया कि वो शाहरुख खान का लंबे वक्‍त से बड़ा फैन रहा है. यही वजह है कि वो मन्‍नत के बाहर पहुंचा था. वहां आसपास कोई नहीं था. लिहाजा वो दीवार पर चढ़कर अंदर झांकने लगा. हालांकि उसका इरादा शाहरुख को नुकसान पहुंचान नहीं था. इस बांग्‍लादेशी युवक के खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई.

पिछले दिनों इस तरह की खबरें सामने आई थी कि कोई शख्‍स शाहरुख खान के बंगले की दीवार पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है। अब इस मामले में यह स्‍पष्‍ट हो गया कि यह शख्‍स बांग्‍लादेशी युवक ही था. टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार ने मुंबई पुलिस सूत्रों के हवाले से खुलासा किया कि सैफ अली खान पर हमला बिना किसी प्‍लानिंग के किया गया था. उसने न्‍यू-ईयर की रात और और 1 जनवरी को बांद्रा और खार के हाई-प्रोफाइल इलाकों की रेकी की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके पास घर में सेंध लगाने के लिए पेचकस, हथौड़ा और ब्लेड जैसे उपकरण थे. सैफ अली खान पर जिस चाकू से हमला किया गया उसे ठाणे के रेस्टोरेंट से चुराया गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद वो दादर जाने वाली ट्रेन पकड़ने से पहले कई घंटों तक बांद्रा-खार में रहा. तब तक उसे पता नहीं था कि उसने एक मशहूर अभिनेता को चाकू मार दिया है.

एजेंट को 10 हजार रुपये देकर भारत में घुसा शरीफुल
पुलिस के मुताबिक शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्‍लादेश से असम के रास्‍ते भारत में दाखिल हुआ था. इस काम के लिए उसने एजेंट को 10 हजार रुपये दिए थे. बाद में इस एजेंट की मदद से वो पहले कोलकाता और फिर मुंबई पहुंचा था. इस एजेंट ने ही उसे भारत में सिम खरीदने में मदद की थी. पुलिस के मुताबिक उसने वारदात को अंजाम देने के बाद वर्ली में एक कप चाय के लिए 6 रुपये का भुगतान करने के लिए ई-वॉलेट का इस्तेमाल किया था. उसका अंतिम स्थान ठाणे में एक लेबर कैंप में पाया गया था. हमने पाया कि उसने 18 जनवरी को भुर्जी पाव की एक प्लेट के लिए 60 रुपये का भुगतान भी किया था.

First Published :

January 22, 2025, 09:03 IST

homeentertainment

शाहरुख का फैन है हमलावर, बोला- मैं मन्‍नत की दीवार पर चढ़ा...पुलिस शॉक्‍ड

Read Full Article at Source