शिवसेना नेता को मार इतरा रहे थे बदमाश, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर किया एनकाउंटर

3 hours ago

Last Updated:March 15, 2025, 09:15 IST

Moga News: पंजाब पुलिस ने शिवसेना नेता मंगत राय मंगा की हत्या के मामले में 24 घंटे के अंदर मुक्तसर साहिब में एनकाउंटर कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

शिवसेना नेता को मार इतरा रहे थे बदमाश, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर किया एनकाउंटर

पुलिस ने तीनों बदमाशों को धर दबोचा. (News18)

हाइलाइट्स

पंजाब के मोगा में गुरुवार रात शिवसेना नेता की हत्‍या हुई थी.वारदात के बाद बदमाशों ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो डाल ली जिम्‍मेदारी.पुलिस ने तीनों बदमाशों का दौड़ा-दौड़ाकर एनकाउटर किया.

Moga News: पंजाब पुलिस ने एक दिन पहले शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्‍या के मामले में 24 घंटे के अंदर एक बड़ा एनकाउंटर किया है. पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला अध्यक्ष मंगत राय मंगा को मौत के घाट उतारा गया था. इसके बाद आरोपियों ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया, जिसमें उन्‍होंने फर्क से हत्‍या की बात कबूली. महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर साहिब में बदमाशों का एनकाउंटर कर डाला. इस घटना में हत्‍याकांड में शामिल तीनों बदमाश जख्‍मी हो गए हैं.

पंजाब पुलिस के मुताबिक CIA स्टाफ मोगा और मलोट की तरफ से एक ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. तीनों युवकों को सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उन्‍होंने गोली चला दी. जवाबी एक्‍शन में तीनों युवकों पर भी फायरिंग की गई. मोगा पुलिस ओर मलोट पुलिस ने काफी दूर तक इन बदमाशों का पीछा गया. इस दौरान जवाबी करवाई में बदमाश अरुण@ सिंघा और अरुण @ दीपू की टांग में गोली लगी. वहीं तीसरा भागते हुए गिरने से घायल हो गया. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया. इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और 2 पिस्टल बरामद की.

इंस्‍टाग्राम पर वीडियो डाल ली जिम्‍मेदारी
पुलिस के मुताबिक तीनों ने शुक्रवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाल कर शिव सेना नेता की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी और शिव सेना नेता की हत्या करने का कारण भी बताया. शिवसेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या के दौरान एक अन्‍य नाबालिग भी घायल हो गया था. यह घटना बृहस्पतिवार रात को उस समय हुई जब संगठन की जिला इकाई के अध्यक्ष मंगत राय मंगा दूध खरीद रहे थे. तीन अज्ञात लोगों ने रात करीब 10 बजे उनपर गोली चलाई, लेकिन गोली मंगा की जगह 12 वर्षीय एक लड़के को जा लगी.

बेटी ने मांगा इंसाफ
उसने बताया कि मंगा तुरंत ही दोपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग गये लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया. पुलिस ने बताया कि पीछा करते समय हमलावरों ने मंगा पर दोबारा गोली चलाई और इस बार गोली मंगा को जा लगी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. मंगा की बेटी ने बताया था कि उनके पिता गुरुवार रात लगभग आठ बजे दूध लेने के लिए घर से निकले थे. रात 11 बजे किसी ने हमें बताया कि मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम न्याय चाहते हैं और इसके लिए हमें जो भी करना पड़े करेंगे.

First Published :

March 15, 2025, 09:15 IST

homepunjab

शिवसेना नेता को मार इतरा रहे थे बदमाश, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर किया एनकाउंटर

Read Full Article at Source