बिहार में भीड़तंत्र का शिकार हुआ एक और पुलिसकर्मी, मुंगेर में घायल ASI की मौत

3 hours ago

Last Updated:March 15, 2025, 09:14 IST

Munger Crime News: बिहार के मुंगेर में घायल एएसआई संतोष सिंह की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है. एसपी सैयद ईमान मसूद ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार में भीड़तंत्र का शिकार हुआ एक और पुलिसकर्मी, मुंगेर में घायल ASI की मौत

मुंगेर में भीड़तंत्र का शिकार हुए एएसआई संतोष सिंह की मौत से मुंगेर पुलिस महकमे में मातम.

मुंगेर. बिहार के मुंगेर में भीड़ तंत्र का शिकार घायल एएसआई संतोष सिंह की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है. उनपर गुरुवार को जानलेवा हमला किया गया था जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मुंगेर के एसपी सैयद ईमान मसूद ने जानकारी दी है कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को ही अररिया जिला के फुलकाहा थाना में तैनात जमादार राजीव रंजन मल की हत्या के बाद मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात जमादार बदमाशों के शिकार बन गए.

बता दें कि 14 मार्च की रात आपसी विवाद सुलझाने गए मुफस्सिल थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह पर बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया था. जमादार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था, लेकिन शनिवार की सुबह पारस हास्पिटल में जमादार की मौत हो गई. वह कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के रहने वाले थे.

गुरुवार को ही अररिया जिला के फुलकाहा थाना में तैनात जमादार राजीव रंजन मल की हत्या के बाद मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात जमादार बदमाशों के शिकार बन गए. बता दें कि 14 मार्च की रात आपसी विवाद सुलझाने गए मुफस्सिल थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह पर बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया था. जमादार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था, लेकिन शनिवार की सुबह पारस हास्पिटल में जमादार की मौत हो गई. वह कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के रहने वाले थे.

दरअसल, 14 मार्च की रात डायल 112 पर सूचना मिली थी कि नंदलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है. सूचना के बाद जमादार संतोष कुमार सिंह बल के साथ पहुंचे दोनों पक्ष को समझने का प्रयास कर रहे थे कि इस बीच एक पक्ष में धारदार हथियार से सिर पर कई जगह हमला कर दिया। घटना के बाद जमादार को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया यहां से देर रात पटना पारस हास्पिटल रेफर किया गया था. मौत की खबर मिलते ही मुंगेर पुलिस शोक में है.

First Published :

March 15, 2025, 09:14 IST

homebihar

बिहार में भीड़तंत्र का शिकार हुआ एक और पुलिसकर्मी, मुंगेर में घायल ASI की मौत

Read Full Article at Source