शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज, PHED के निजीकरण का विरोध, आज होगा प्रदर्शन

1 month ago

जयपुर. सावन के पहले सोमवार पर आज भोले भंडारी की भक्ति परवान पर है. जलाभिषेक और सहस्त्रघट के अनुष्ठान हो रहे हैं. श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. सावन को देखते हुए शिवालयों में रंगरोगन और विशेष साज सज्जा की गई है. पहले सोमवार पर आज तड़के चार बजे से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. भक्तों के लिए बिल्वपत्र और रामसागर की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. जयपुर के झाडखंड महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त उमड़े हैं.

वहीं राजस्थान सरकार की ओर से जलदाय विभाग के निजीकरण को लेकर किए जा रहे प्रयासों के खिलाफ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. वे आज जयपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसमें ग्रेजुएट इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, राजस्थान इंजीनियरिंग सर्विसेज एसोसिएशन और डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भी शामिल होंगे. राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन के विरोध में सभी मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले यह विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source