संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या बताया? CBI ने आरोपी से पूछे थे 10 सवाल

1 week ago

कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान नया खुलासा किया है. संजय रॉय ने इस पूरे मामले में अपने शामिल होने से इनकार किया है. उसने दावा किया है कि लेडी डॉक्टर की लाश को देखने के बाद वह अस्पताल के सेमिनार हॉल भाग गया था. इससे पहले पूरे मामले की शुरुआत में कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय ने 10 अगस्त को अरेस्ट होने के बाद अपना अपराध कबूल कर लिया था. हालांकि हाल ही में उसने यू-टर्न लेते हुए दावा किया कि उसे फंसाया जा रहा है और वह निर्दोष है.

संजय रॉय का 25 अगस्त को कोलकाता की प्रेसीडेंसी सेंट्रल जेल में पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया, जहां वह बंद है. हालांकि पॉलीग्राफ रिपोर्ट अदालत में सबूत के तौर पर कबूल नहीं की जाती है. ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि संजय रॉय से पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सीबीआई ने 10 सवाल पूछे थे. पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सीबीआई के जांच अधिकारी के साथ तीन पॉलीग्राफ एक्सपर्ट मौके पर मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि रेप और हत्या के आरोपी ने दावा किया कि जब उसने पीड़िता को देखा तो वह पहले ही मर चुकी थी. इसके बाद वह डर के मारे वहां से भाग गया.

संजय रॉय ने कई बार बयान बदला
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान संजय रॉय ने सीबीआई से कहा कि ‘मैंने हत्या नहीं की. मैं शव को देखने के बाद सेमिनार हॉल से भाग गया.’ हालांकि कथित तौर पर झूठ पकड़ने वाली जांट में संजय रॉय के कई झूठे और अविश्वसनीय जवाब मिले. सीसीटीवी फुटेज में रॉय को अस्पताल के सेमिनार हॉल में घुसते हुए दिखाया गया था. वहीं पर लेडी डॉक्टर का शव मिला था. शव के पास रॉय का एक ब्लूटूथ डिवाइस भी मिला था. रॉय ने सियालदह में एसीजेएम की अदालत के सामने भी इसी तरह के दावे किए थे. जिसमें कहा गया था कि उसने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रजामंदी दी थी.

‘क्या संजय रॉय को बेल दे दें…?’ कोलकाता लेडी डॉक्टर के मर्डर केस की सुनवाई में भड़क गई जज, CBI को कस के सुना दिया

सीबीआई के पास ठोस सबूत नहीं
संजय रॉय की वकील कविता सरकार ने कहा कि ‘सीबीआई अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी है. उन्हें जांच करने और अपराध साबित करने दें.’ सूत्रों ने बताया कि आरोपी घटना से पहले उत्तरी कोलकाता के ‘रेड लाइट एरिया’ सोनागाछी गया था और उसने शराब भी पी थी. पुलिस ने यह भी कहा कि रॉय को पोर्न देखने की लत थी. बहरहाल इस घटना से पूरे देश में बड़े पैमाने पर गुस्सा फैल गया. जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए. अस्पतालों में सुरक्षा की मांग को लेकर देश भर के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए थे.

Tags: Brutal Murder, Brutal rape, Doctor murder, Kolkata News

FIRST PUBLISHED :

September 7, 2024, 14:10 IST

Read Full Article at Source