Live now
Last Updated:March 26, 2025, 11:29 IST
Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा में आज अमित शाह "त्रिभुवन" सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 और अर्जुन राम मेघवाल गोवा विधानसभा क्षेत्रों के पुनर्समायोजन विधेयक, 2024 पेश करेंगे. वित्त मंत्री निर्मल...और पढ़ें

sansad live
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: बजट सत्र के दूसरे चरण में आज लोकसभा में दो विधेयकों पर चर्चा हो सकती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 पेश करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक, 2024 पेश करेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकिंग संशोधन बिल पेश कर सकती हैं. उधर, राज्यसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होने की उम्मीद है. लोकसभा ने एक दिन पहले वित्त विधेयक, 2025 और बॉयलर्स विधेयक, 2024 पारित किया. राज्यसभा ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा की और उसे पारित किया.
उधर, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें उच्च न्यायपालिका में कथित विचलन के बारे में तत्काल चिंताओं पर चर्चा करने के लिए सदन के नियमित कामकाज को निलंबित करने की मांग की गई है. अपने नोटिस में, तिवारी ने राष्ट्रीय महत्व के मामले को संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका और स्वतंत्र प्रेस भारत के लोकतंत्र का समर्थन करने वाले चार स्तंभ हैं।. न्यायपालिका में कथित विचलन ने कानूनी समुदाय और देश भर के नागरिकों के बीच चिंता पैदा कर दी है. उधर, डीके शिवकुमार के संविधान पर कथित बयान को लेकर एक दिन पहले संसद में हुए हंगामे और स्थगन के बीच, कांग्रेस सांसद के सुरेश ने मंगलवार को कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ “भ्रामक बयान” दिया है.
Sansad Budget Session Live Updates: संसद में जारी है वक्फ संशोधन बिल पर हंगामा, पीएम मोदी भी में सदन में मौजूद
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: संसद में इस वक्त वक्फ संशोधन बिल पर जबर्दस्त हंगामा हो रहा है. विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है. वहीं, सत्ता पक्ष भी इसी सत्र में बिल पास कराना चाहता है. इस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी भी सदन में ही मौजूद हैं.
Sansad Budget Session Live Updates संसद में आज वक्फ बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस हो सकती है
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: संसद में आज वक्फ बिल पर केंद्र सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने आ सकते हैं. एक तरफ केंद्र सरकार चाहती है कि बजट सत्र में ही यह बिल पास हो जाए. वहीं, दूसरी और कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि गलत भावना से केंद्र सरकार यह बिल लेकर आई है.
First Published :
March 26, 2025, 11:17 IST