संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है, लेकिन अब तक की कार्यवाही सियासी गर्मी और हंगामे की भेंट चढ़ती दिख रही है. पहले दो दिनों में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव के चलते सदन की कार्यवाही बाधित रही और आज भी गतिरोध जारी रहने के आसार हैं. बिहार के SIR अभियान को लेकर संसद परिसर में विपक्षी दलों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव काले कपड़ों में नजर आए और इस अभियान के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे.
कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने आज बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल एक राजनीतिक औजार के रूप में कर रही है ताकि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों को सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची से हटाया जा सके.
Sansad Live Updates: संसद भवन में बड़ी हलचल, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह, राजनाथ ने की ओम बिरला से मुलाकात
संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही से पहले सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संसद भवन परिसर में बुधवार को महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और हालिया विवादों के मद्देनज़र इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने उनके कक्ष पहुंचे हैं. सूत्रों का कहना है कि ये बैठकें विपक्ष के लगातार विरोध, एसआईआर विवाद और उपराष्ट्रपति पद को लेकर मचे घमासान के बीच रणनीति बनाने के मकसद से हो रही हैं.
Sansad Monsoon Session Live : संसद में SIR पर संग्राम, लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित
संसद मानसून सत्र लाइव अपडेट्स: संसद की कार्यवाही बुधवार को शुरू होते ही दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा देखा गया. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी नेता बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण को वोटबंदी का नाम देते इस मुद्दे पर बहस की मांग करते रहे. लोकसभा में हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
Parliament Monsoon Session Live : 'इतनी बार क्यों कह रहे...' भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी का सवाल
संसद मानसून सत्र लाइव अपडेट्स : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने को लेकर नया दावा किया है. इस पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘वह इसे इतनी बार क्यों कह रहे हैं?’
Parliament Monsoon Session Live : SIR अभियान को लेकर संसद में संग्राम, काले कपड़ों में विपक्षी सांसदों ने की नारेबाजी
बिहार के SIR अभियान को लेकर संसद परिसर में विपक्षी दलों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव काले कपड़ों में नजर आए और इस अभियान के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs, including Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, hold protest against ongoing Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in Bihar, in Parliament. pic.twitter.com/Z3mq8xwb5S
— ANI (@ANI) July 23, 2025
Parliament Monsoon Session Live : संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का समय 9 घंटे बढ़ा
संसद के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही फिर से शुरू होगी, लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण हंगामे की आशंका बनी हुई है. राज्यसभा में बुधवार दोपहर 12:30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए समय को नौ घंटे तक बढ़ाया गया है. यह चर्चा कई विवादास्पद मुद्दों के बीच सदन का मुख्य केंद्र बनी रहेगी.
मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. विपक्षी दलों के विरोध और हंगामे के कारण यह स्थिति बनी. यह हंगामा मुख्य रूप से दो प्रमुख मुद्दों के कारण हुआ: बिहार में मतदाता सूचियों के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (एसआईआर) का काम और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा.
लोकसभा में भी यही हाल रहा. विपक्षी सांसदों ने एसआईआर अभियान और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अनुमति नहीं दी. इसके बाद विरोध और हंगामा बढ़ गया. बार-बार स्थगन के बाद आखिरकार लोकसभा की कार्यवाही भी पूरे दिन के लिए रोक दी गई.
Parliament Live Updates: SIR पर कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के जरिए गरीब और वंचित तबकों के मताधिकार को छीनने के कथित प्रयासों को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल एक राजनीतिक औजार के रूप में कर रही है ताकि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों को सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची से हटाया जा सके.
टैगोर ने संसद में नियम 56 के तहत स्थगन प्रस्ताव देते हुए इस मुद्दे को ‘संविधानिक मूल्यों पर हमला’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह सदन बिहार में गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित समुदायों को मतदाता सूची से हटाकर संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार को खत्म करने के खतरनाक और असंवैधानिक प्रयासों पर चर्चा के लिए स्थगित हो.’
उन्होंने दावा किया कि SIR प्रक्रिया के नाम पर लाखों गरीब मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, और यह एक व्यापक साजिश का हिस्सा है, जिससे उन वर्गों को चुनाव से बाहर किया जा सके जो सत्ताधारी दल का समर्थन नहीं करते.