सजा पूरी कर ली, अब रिहा करो... नीतीश हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

1 week ago

Last Updated:August 12, 2025, 12:16 IST

Supreme Court News: चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सजा पूरा कर चुके दोषी को बिना सुनवाई के रिहा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऐसे क...और पढ़ें

सजा पूरी कर ली, अब रिहा करो... नीतीश हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलानीतीश कटारा हत्याकांड को दोषी सुखदेव पहलवान को राहत.

2002 के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड में बड़ा अपडेट आया है. हत्याकांड के सह आरोपी आरोपी सुखदेव यादव उर्फ पहलवान को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रिहा करने का आदेश दिया है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि वे ऐसे दोषियों की पहचान करें और उन्हें तुरंत रिहा करें जो अपनी सजा पूरी करने के बावजूद अभी भी जेल में हैं. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के गृह सचिवों को जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे व्यक्तियों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए, बशर्ते वे किसी अन्य मामले में वांटेड न हों.

न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने सुखदेव पहलवान की याचिका पर सुनवाई की. यादव, जिन्होंने अपनी पूरी सजा काट ली है, को सजा में छूट पर विचार किए बिना ही रिहा करने का आदेश देते हुए यह निर्देश जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने आगे निर्देश दिया कि उसका आदेश राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के सदस्य सचिव को भेजा जाए, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि इसे देश भर के संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों तक पहुँचाया जाए.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 12, 2025, 12:02 IST

homenation

सजा पूरी कर ली, अब रिहा करो... नीतीश हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Read Full Article at Source