समंदर में ड्रैगन का दम होगा बेदम, नेवी की बढ़ी ताकत, मिल गया 'ब्रह्मास्त्र'

3 days ago

Last Updated:March 26, 2025, 22:42 IST

Indigenously Air Missile: भारत ने स्वदेशी वर्टिकली-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और नौसेना को बधाई दी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस परीक्षण ने मिसा...और पढ़ें

समंदर में ड्रैगन का दम होगा बेदम, नेवी की बढ़ी ताकत, मिल गया 'ब्रह्मास्त्र'

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट किया. (फोटो PIB)

हाइलाइट्स

भारत ने स्वदेशी वर्टिकली-लॉन्च्ड मिसाइल का सफल परीक्षण किया.मिसाइल ने सभी तय परिस्थितियों में लक्ष्य को सटीकता से नष्ट किया.रक्षा मंत्री ने DRDO और नौसेना को बधाई दी.

नई दिल्ली: भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित वर्टिकली-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल प्रणाली भारतीय नौसेना की क्षमता और शक्ति में जबरदस्त इजाफा करेगी. परीक्षण के दौरान इस अत्याधुनिक मिसाइल ने सभी तय परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को पूरी सटीकता से निशाना बनाया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट किया.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस परीक्षण ने मिसाइल की विश्वसनीयता और सटीकता को प्रमाणित किया है. परीक्षण के दौरान सभी हथियार प्रणाली तत्वों को युद्धक कॉन्फिगरेशन में तैनात किया गया था. इन हथियार प्रणाली तत्वों में स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर, मल्टी-फंक्शन रडार और वेपंस कंट्रोल सिस्टम शामिल थे. विशेषज्ञों का कहना है कि सभी प्रणालियों ने अपेक्षाओं के अनुसार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को आईटीआर चांदीपुर द्वारा विकसित विभिन्न रेंज उपकरणों द्वारा कैप्चर किए गए उड़ान डेटा से सत्यापित किया गया.

पढ़ें- राणा सांगा पर संग्राम! जातीय संघर्ष चाहते हैं अखिलेश… अमित मालवीय का सपा पर हमला

रक्षा मंत्रालय ने क्या बताया
मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने 26 मार्च को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से दोपहर करीब 12 बजे मिसाइल का परीक्षण किया. यह परीक्षण भूमि आधारित वर्टिकल लांचर से एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य के खिलाफ, बहुत निकट रेंज और निम्न ऊंचाई पर किया गया. इस परीक्षण ने मिसाइल प्रणाली की नियर-बाउंड्री-लो अल्टीट्यूड क्षमता को स्थापित किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर DRDO, भारतीय नौसेना और रक्षा उद्योग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह मिसाइल प्रणाली देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास क्षमता का एक प्रमाण है. यह मिसाइल भारतीय नौसेना की शक्ति में काफी वृद्धि करने वाली प्रणाली साबित होगी.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा DRDO के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी DRDO, भारतीय नौसेना और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी संबंधित टीमों को सफल परीक्षण पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह मिसाइल, आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस होकर सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी मजबूती प्रदान करेगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 26, 2025, 22:42 IST

homenation

समंदर में ड्रैगन का दम होगा बेदम, नेवी की बढ़ी ताकत, मिल गया 'ब्रह्मास्त्र'

Read Full Article at Source