Last Updated:March 31, 2025, 21:03 IST
Kunal Kamra News: मुंबई पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंची. कामरा ने इसे समय और संसाधनों की बर्बादी बताया. कामरा पर तीन मामले दर्ज हैं.

कॉमेडियन कुणाल कामरा पर तीन अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं.
हाइलाइट्स
कुणाल कामरा के मुंबई स्थित घर पहुंची मुंबई पुलिस.कामरा ने इसे समय और संसाधनों की बर्बादी बताया.कुणाल कामरा पर तीन मामले दर्ज हैं.मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंची. इसके कुछ घंटों बाद कामरा ने रिएक्शन देते हुए कहा कि “यह समय और पब्लिस रिसोर्स की बर्बादी है.” खार पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर 24 मार्च को एफआईआर दर्ज करने के बाद कामरा को कई बार समन भेजे थे. हालांकि, कॉमेडियन अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए. कामरा ने एक पोस्ट में कहा, “एक ऐसे पते पर जाना जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रह रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.”
सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि पुलिस यह वेरिफाई करने गई थी कि तमिलनाडु में रहने वाले कामरा घर पर हैं या नहीं, क्योंकि उन्हें कई बार समन भेजे गए थे. जब पुलिस को उनके दादर स्थित घर पर कोई नहीं मिला, तो टीम वहां से चली गई. मुंबई पुलिस के अनुसार, खार पुलिस स्टेशन में स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराई है और अन्य दो शिकायतें नासिक के एक होटल मालिक और एक व्यापारी ने दर्ज कराई हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 31, 2025, 21:03 IST