/
/
/
Purnia Crime News: समाजसेवा में फोटो जर्नलिस्ट ने गंवा दी जान, सिर पर वार से मौके पर हुई मौत, पड़ोसी पर आरोप
हाइलाइट्स
पूर्णिया में फोटो जर्नलिस्ट की हत्या, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप.हिंदुस्तान अखबार में फोटोग्राफर थे नीलंबर यादव, उच्चस्तरीय जांच की मांग.
पूर्णिया. फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. वह पूर्णिया के हिंदुस्तान अखबार में फोटोग्राफर थे. घटना खजांची हाट थाना के मरंगा की है. परिजनों ने पड़ोसी कुख्यात निशु उर्फ निशांत यादव और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर है. घटना के बारे में मृतक पत्रकार नीलांबर की बहन और भाई पीतांबर ने कहा कि रात में पड़ोसी निशु उर्फ निशांत यादव अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. तभी रात के करीब 2:00 बजे आरोपी निशांत के पिता नीरज यादव नीलांबर को बुलाकर अपने घर ले गया. नीलांबर पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने का प्रयास कर रहा था. तभी निशांत ने उनके सिर पर वार कर दिया जिस कारण वह गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पूरे परिवार के साथ फरार हो गया.
मृतक की बहन ने कहा कि निशू यादव पहले भी एक मुखिया की हत्या में जेल जा चुका है और वह अपराधी प्रवृत्ति का है. नीलांबर से उसका पुराना विवाद भी था. घटना की सूचना मिलते ही खजांची हाट थाना और मरंगा थाना की पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने एक आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं लोगों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार समेत कई लोगों ने उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी. वहीं मृतक पत्रकार की बहन ने सभी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और इंसाफ दिलाने की मांग की है.
पूर्णिया खजांची हाट थाना के अनुसंधान अधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि परिजनों द्वारा 6 लोगों के विरुद्ध हत्या का आवेदन दिया गया है. एक आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
December 28, 2024, 13:22 IST