सुरभि राज की हत्या किसने की, साजिश रचने वाला कौन? पटना पुलिस ने कर दिया खुलासा

17 hours ago

Last Updated:March 25, 2025, 17:36 IST

Surabhi Raj Murder Case:पटना के एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या के मामले का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.हत्या की साजिश की परतें भी खोल ली गई है.पुलिस ने तीन दिनों तक गहन अनुसंधान किया और वैज...और पढ़ें

सुरभि राज की हत्या किसने की, साजिश रचने वाला कौन? पटना पुलिस ने कर दिया खुलासा

एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज हत्याकांड का खुलासा.

हाइलाइट्स

सुरभि राज हत्याकांड में पति और स्टाफ गिरफ्तार.पति राकेश रोशन ने कर्मचारियों संग मिलकर हत्या की.पटना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पटना. अगमकुआं थाना क्षेत्र के एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. तीन दिन तक गहन अनुसंधान के बाद पटना पुलिस आखिर उस कातिल तक पहुंचने में कामयाब रही जिसने सुरभि राज की हत्या की और उसकी साजिश रची. इस मामले में पटना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया तो पूरा खुलासा हो गया और इस सनसनीखेज मर्डर केस की एक के बाद एक परतें खुलती चली गईं. मामले में पटना पुलिस ने जो खुलासा किया है वह काफी चौंकाने वाला है.

दरअसल, सुरभि राज की हत्या उसके पति राकेश रोशन ने ही अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मिलकर की थी. बताया जा रहा है कि सुरभि के पति राकेश रोशन का अस्पताल ही एक महिला स्टाफ के साथ अफेयर चल रहा था, जिसका सुरभि विरोध किया करती थी. इसी प्रतिशोध में राकेश रोशन ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति राकेश रोशन, अस्पताल की महिला स्टाफ के अलावा अस्पताल के ही तीन अन्य कर्मचारियों रमेश कुमार, अनिल कुमार और मकसूद आलम को गिरफ्तार कर लिया है.

पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने सुरभि राज हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है. गौरतलब है कि बीते 22 मार्च को दिनदहाड़े अपराधियों ने एशिया हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर सुरभि राज को उनके चेंबर में ही सात गोलियां मार दी थी. गंभीर रूप से घायल महिला डायरेक्टर सुरभि राज को इलाज के लिए फुलवारी शरीफ स्थित पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

मामले में साजिश का शक तब ही गहरा गया था जब घटना के ढाई घंटे बाद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी. बताया जाता है कि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल के कर्मचारियों ने हत्या से जुड़े सबूतों को भी मिटा दिए थे. नर्सिंग होम में महिला डायरेक्टर को मारी गई 7 गोलियों की आवाज किसी भी कर्मचारी द्वारा नहीं सुने जाने और हत्या से जुड़े साक्ष को मिटा दिए जाने पर पुलिस का शक अस्पताल के कर्मचारियों पर ही गहरा गया और आखिरकार पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया.

First Published :

March 25, 2025, 17:36 IST

homebihar

सुरभि राज की हत्या किसने की, साजिश रचने वाला कौन? पटना पुलिस ने कर दिया खुलासा

Read Full Article at Source