सोने को लेकर सरकार को दिखी 2011 जैसी गड़बड़ी, वाणिज्‍य मंत्रालय कर रहा जांच

13 hours ago

नई दिल्‍ली. सरकार ने देश में हो रही सोने की खपत और इसके आयात को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई है. नवंबर महीने में सोने के आयात के आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं, जिसके बाद आशंका है कि आंकड़ों में कहीं फिर तो नहीं साल 2011 जैसी गड़बड़ी पैदा की गई हो. इन आंकड़ों की वजह से देश का व्‍यापार घाटा रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया, जो सरकार के लिए एक सिरदर्द बन गया है. स्थिति को स्‍पष्‍ट करने और सच्‍चाई सामने लाने के लिए वाणिज्‍य मंत्रालय ने जांच कराने का आदेश दिया है.

दरअसल, वाणिज्य मंत्रालय को इस बार नवंबर के व्यापार आंकड़ों में 2011 में सामने आई गड़बड़ी की पुनरावृत्ति देखने को मिल सकती है. उस साल अप्रैल-नवंबर की अवधि के व्यापार आंकड़ों में लगभग नौ अरब डॉलर की विसंगति पाई गई थी. इस बार, मुद्दा नवंबर 2024 के लिए सोने के आयात के आंकड़ों की गणना में संदिग्ध त्रुटियों से जुड़ा है. सरकार का मानना है कि सोने के आयात के आंकड़े गलत हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें – बिहार में जमीन बेचने वालों की चांदी! सरकार खरीदने वाली है 10 हजार एकड़ का प्‍लॉट, बनेंगे 10 हवाई अड्डे

2011 में क्‍या हुआ था
वर्ष 2011 में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में समस्याओं के कारण गलत वर्गीकरण और दोहरी गणना के कारण निर्यात आंकड़ों की अधिक रिपोर्टिंग हुई थी. ऐसा ही कुछ इस साल नवंबर में होने की आशंका जताई जा रही है. इस साल नवंबर में सोने के आयात में असामान्य वृद्धि को देखते हुए वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि डीजीसीआईएस (वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय) ने सोने के आयात के आंकड़ों की विस्तृत जांच की है और सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) द्वारा प्राप्त आंकड़ों के साथ इनका मिलान किया जाएगा.

सोने का रिकॉर्ड आयात, व्‍यापार घाटा भी आसमान पर
नवंबर में सोने के आयात में असामान्य वृद्धि के कारण देश का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. नवंबर में देश का सोने का आयात 14.86 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में चार गुना की वृद्धि दिखाता है. इसका मुख्य कारण त्योहार और शादी-विवाह के सीजन की मांग है. सोने के आयात में उछाल से व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) नवंबर में रिकॉर्ड 37.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

कहते हैं बाजार के जानकार
इस मामले पर व्यापार विशेषज्ञों और सर्राफा कारोबारियों की राय मिली-जुली है. कुछ लोगों को डेटा संकलन में संभावित त्रुटि का संदेह है, जबकि अन्य का कहना है कि दोहरी गणना की संभावना बहुत कम है. उन्होंने कहा कि आयात आंकड़े में गिरावट हो, तो यह व्यापार घाटे को कम करता है. रत्न एवं आभूषण उद्योग के एक अधिकारी ने कहा, ‘नवंबर में सोने के आयात के आंकड़े अलग दिख रहे हैं. यह इतना अधिक नहीं होना चाहिए.’ हालांकि, एक व्यापार विशेषज्ञ ने कहा कि इसकी संभावना बहुत कम है कि ‘बिल ऑफ एंट्री डेटा’ की दोहरी गणना की गई हो.

Tags: Business news, Gold, Gold price

FIRST PUBLISHED :

December 21, 2024, 07:24 IST

Read Full Article at Source