Author:
Saad Bin OmerAgency:News18India
Last Updated:March 05, 2025, 14:34 IST देशवीडियो
जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. सर्दी के मौसम में बर्फ गिरने पर यहां की खूबसूरत और मनमोहक हो जाती है. इन दिनों वहां खूब बर्फबारी भी हो रही है. हालांकि इस बीच वहां सोनमर्ग के सरबल इलाके में बड़ा हिमस्खलन हुआ. जब हिमस्खलन हुआ, तो वहां मौजूद एक शख्स ने उस पल को फोन में कैद कर लिया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.