Last Updated:April 06, 2025, 14:53 IST
Waqf Board: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार का वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण का इरादा नहीं है, बल्कि संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करना है ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा मिले.

जेपी नड्डा ने भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
हाइलाइट्स
जेपी नड्डा: वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण का इरादा नहीं.वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करना है.शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देना उद्देश्य.नए वक्फ कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार का वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण करने का कोई इरादा नहीं है. उनका कहना है कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वक्फ बोर्ड कानून के दायरे में काम करें, ताकि उनकी संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए किया जा सके. नड्डा ने कहा कि इन संपत्तियों से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में मदद मिलनी चाहिए. यह बयान उन्होंने भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया.
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हम वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य सिर्फ इतना है कि इसका प्रबंधन करने वाले लोग कानून के अनुसार काम करें और नियमों का पालन करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति और धन का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए होना चाहिए. नड्डा ने यह भी बताया कि कई मुस्लिम देशों, जैसे तुर्की ने अपनी वक्फ संपत्तियों को सरकार के नियंत्रण में ले लिया है. उन्होंने कहा कि हम उनसे बस इतना कह रहे हैं कि आप जो काम कर रहे हैं, उसे नियमों के दायरे में करें.
बोर्ड की संपत्तियों का सही इस्तेमाल हो
भाजपा अध्यक्ष ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीति को और स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में हो सकता है.
नड्डा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वक्फ बोर्ड के कामकाज और संपत्तियों के प्रबंधन को लेकर देश में बहस चल रही है. कुछ संस्थाएं और लोगों ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में स कई लोग इन संपत्तियों के दुरुपयोग और पारदर्शिता की कमी की शिकायत करते रहे हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत में नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से देश की एकता और अखंडता के लिए काम करती रही है. वक्फ बोर्ड को लेकर उनकी टिप्पणी को सरकार की उस सोच से जोड़ा जा रहा है, जिसमें सभी समुदायों के विकास पर जोर दिया जाता है. नड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियां समावेशी हैं और किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं हैं.
इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है. कुछ विपक्षी दलों ने इसे सरकार की रणनीति का हिस्सा बताया, जबकि भाजपा समर्थकों ने इसे पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में एक कदम माना. आने वाले दिनों में वक्फ बोर्ड के कामकाज को लेकर सरकार के अगले कदम पर सभी की नजर रहेगी. नड्डा का यह बयान निश्चित रूप से इस मुद्दे पर नई बहस को जन्म दे सकता है.
First Published :
April 06, 2025, 14:53 IST