Haryana Jail Department Result 2024 Declared: हरियाणा जेल विभाग ने विभागीय परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे हरियाणा जेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanaprisons.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा जून 2023 में आयोजित की गई थी, जिसमें जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट से लेकर असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया. परीक्षा में कुल पांच विषयों को शामिल किया गया था.
हिंदी और वित्तीय नियम में फेल हुए अधिकांश अधिकारी
हिंदी और वित्तीय नियम की परीक्षाएं अधिकारियों के लिए सबसे कठिन साबित हुईं. हिंदी विषय की परीक्षा, जिसमें लिखित और मौखिक दोनों भाग शामिल थे, उसमें 24 में से 15 अधिकारी फेल हो गए हैं. केवल तीन अधिकारियों ने बेहतरीन अंक हासिल किए, जबकि पांच अधिकारी पासिंग मार्क्स ही प्राप्त कर पाए. वित्तीय नियमों की परीक्षा में प्रदर्शन और भी खराब रहा. 27 अधिकारियों में से केवल एक अधिकारी परीक्षा पास कर सका, जबकि 26 अधिकारी असफल रहे.
पंजाबी जेल मैन्युअल और जेल मैन्युअल द्वितीय का मिला-जुला प्रदर्शन
पंजाबी जेल मैन्युअल की परीक्षा में कुल 33 अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें से 19 असफल रहे. वहीं, जेल मैन्युअल द्वितीय विषय में 31 अधिकारियों ने परीक्षा दी और इनमें से 28 अधिकारी सफल हुए. क्रिमिनल लॉ की परीक्षा में कुल 18 अधिकारी उपस्थित हुए. इनमें से चार अधिकारियों को असफलता का सामना करना पड़ा.
विभागीय परीक्षाओं की उपयोगिता पर सवाल
विभागीय परीक्षा का यह रिजल्ट जेल विभाग में प्रशिक्षण और ज्ञान के स्तर पर ध्यान देने की आवश्यकता को बताता है. अपर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी रिजल्ट ने इस बात को स्पष्ट किया है कि हिंदी और वित्तीय नियम जैसे विषयों पर अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें…
शिक्षा विभाग का बड़ा ऐलान, दिसंबर में तय होगी स्कूलों में छुट्टियों की तारीखें, केके पाठक की नीति बदली
तेलंगाना के राजनीतिक तूफ़ान में फंसा बिहार का एक IAS ऑफ़िसर, UPSC में हासिल की 70वीं रैंक
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Haryana Government, Jobs
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 13:49 IST