हाथ में ISIS के झंडे, इंडियन के कत्ल की कसम, यूनुस ने बढ़ाया जेहादियों का मन

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दुनिया

/

हाथ में ISIS झंडे, भारतीयों के कत्ल की कसम, यूनुस ने बढ़ाया जेहादियों का मन...देखिए बांग्लादेश का असली चेहरा

नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. शेख हसीना के देश छोड़ते ही बांग्लादेश अब पाकिस्तान बनता जा रहा है. नोबेल शांति पुरस्कार वाले मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को जिहादियों का गढ़ बना दिया है. बांग्लादेश में अब खुलेआम आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराए जाने लगे हैं. भारत और हिंदुओं के खिलाफ खुलेआम प्रदर्शन होते हैं. पुलिस इन प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा करती है. अब तो बांग्लादेश सीमा ही पार कर रहा है. बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने अब भारतीयों की हत्या करने की धमकी दी है. 5 अगस्त यानी शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से

जी हां, ढाका में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने भारत के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया. ढाका की सड़कों पर ISIS के झंडे लहराते हुए कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों के उग्रवादी दिखाई दिए. हैरानी की बात है कि बांग्लादेश की पुलिस इनकी सुरक्षा कर रही थी. पुलिस सुरक्षा में हुए इस प्रदर्शन में ISIS के झंडे भी लहराए गए. प्रदर्शन में शामिल इन जेहादी प्रदर्शनकारियों ने भारत पर हमला करने और भारतीय नागरिकों को मारने, यहां तक कि उन्हें कत्ल करने की कसम खाई है. यह आईएसआईएस स्टाइल के इस्लामी जिहाद जैसा ही है.

Tags: Bangladesh, Bangladesh news, World news

FIRST PUBLISHED :

December 7, 2024, 09:53 IST

Read Full Article at Source