Last Updated:February 25, 2025, 12:07 IST
Railway News: पटना-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में गोरखपुर से सवार हेमंत कुमार पांडे को हावड़ा स्टेशन पर RPF ने अरेस्ट किया. पुलिस को देखते ही उसके चेहरे की हवाईयां उड़ गई. वो पसीना-पसीना हो गई. उसके पास जो मिला,...और पढ़ें

आरपीएफ मामले की जांच कर रहा है. (Representational Picture)
हाइलाइट्स
हावड़ा स्टेशन पर 2.6 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार.ट्रेन से गोरखपुर के हेमंत कुमार पांडे को RPF ने पकड़ा.इनकम टैक्स विभाग अब इस मामले में आगे की जांच कर रहा है.नई दिल्ली. पटना-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस अपने रोज के रूटीन के मुताबिक सोमवार को जा रही थी. इसी बीच गोरगपुर से एक यंग और डैशिंग सा लड़कर ट्रेन में सवार हो गया. अपने कपड़ों और स्वभाव से वो एक दम कूल लग रहा था. ऐसे में किसी को शक भी नहीं हुआ कि वो अंदर ही अंदर कितना बड़ा राज छुपाए हुए है. इसी बीच ट्रेन हावड़ा पहुंचने वाली थी तब ट्रेन के कोच में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF के कुछ जवान नजर आए. थोड़ी देर पहले तक एक दम कूल नजर आ रहा यह युवक RPF को देखते ही पसीना-पसीना हो गया. वो डर से सहमा हुआ नजर आया. इससे पहले कि पुलिस की टीम उसतक पहुंचती, यह शख्स वहां से चुपचाप भागने की फिराक में दिखा. सच का पता लगने के बाद इनकम टैक्स विभाग भी वहां पहुंच गया.
आरपीएफ की टीम इस शख्स की हरकत को पहले ही भांप गई थी. यही वजह है कि चारों और से घेरकर उसे धर-दबोचा गया. तलाशी के दौरान उसकी पास से भारी मात्रा में विदेशी और भारतीय मुद्रा बरामद हुई. भारतीय करेंसी में यह 2 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक है. जांच के दौरान पता चला कि वो गोरखपुर से कोलकाता आ रहा था. उसे हावड़ा स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ सूत्रों के अनुसार कल आरपीएफ की खुफिया शाखा को सूचना मिली कि पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस के एक यात्री के पास भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा है. सूचना के आधार पर रविवार सुबह हावड़ा स्टेशन पर उस ट्रेन के यात्रियों पर निगरानी शुरू की गई.
इनकम टैक्स विभाग कर रहा जांच
ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर लगी तो काली जैकेट पहने एक यात्री संदिग्ध रूप से ट्रेन से उतरता दिखा. आरपीएफ जवानों ने उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग और पैंट की जेब से 2 लाख 89 हजार अमेरिकी डॉलर, 52500 सऊदी रियाल और 600 सिंगापुर डॉलर बरामद हुए. जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 2 करोड़ 60 लाख 9 हजार 900 रुपये है. इस युवक की पहचान हेमंत कुमार पांडे के रूप में हुई. वह भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. आरपीएफ ने उसके पास से मिली सारी विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि यह शख्स फॉरन करेंसी ऑपरेटर से पैसे लेकर कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में ला रहा था. उसे आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. अब आगे की जांच इनकम टैक्स विभाग कर रहा है.
First Published :
February 25, 2025, 12:07 IST