Last Updated:March 05, 2025, 12:09 IST
Himachal Patwari Strike: हिमाचल में 4000 से ज्यादा पटवारी और कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 39 सेवाएं ठप हैं, हजारों लोग परेशान. मंत्री जगत सिंह नेगी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

राजस्व विभाग के माध्यम से मिलने वाली 39 तरह की सेवाएं 25 फरवरी से ठप पड़ी हैं.
हाइलाइट्स
हिमाचल में 4000 पटवारी-कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.हड़ताल से 39 सेवाएं ठप, हजारों लोग परेशान.मंत्री नेगी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.शिमला. हिमाचल प्रदेश के 4000 से ज्यादा पटवारी और कानूनगो लगातार हड़ताल पर हैं और सामूहिक अवकाश पर चल रहे हैं. इससे दफ्तरों में ताले लटके हुए हैं. अब बुधवार से पटवारी और कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं और इनकी हड़ताल से हजारों लोग परेशान हैं.
दरअसल, प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले बच्चों को विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहे हैं. काउंसलिंग, एडमिशन और अलग-अलग पेपर के लिए हिमाचली बोनोफाइड, इनकम, लैंड-लेस, जाति प्रमाण पत्र, ओबीसी जैसे सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, मगर पटवारी और कानूनगो के हड़ताल पर जाने से बच्चों को ये सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहे हैं.
इसी तरह राजस्व विभाग के माध्यम से मिलने वाली 39 तरह की सेवाएं 25 फरवरी से ठप पड़ी हैं. प्रदेश के पटवारी और कानूनगो स्टेट कैडर बनाए जाने पर नाराज हैं. इन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. तहसील इकाई सोलन के प्रधान प्रतितज्ञ शर्मा ने बताया कि बीते सात-8 दिन से हम लोग हड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटवारी और कानूनगो के कैडर के छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
क्या बोले मंत्री जगत सिंह नेगी
पटवारियों और कानूनगो की हड़ताल पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पटवारियों और कानूनगो पहले काम पर लौटें, उसके बाद उनसे वार्ता की जाएगी. उन्होंने कहा कि फैसला वापस नहीं लिया जाएगा और सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि हाल में ही में सुक्खू सरकार ने पटवारियों और कानूनगो का कैडर बदला था और उन्हें स्टेट कैडर में डाला था. इस कारण अब पटवारी और कानूनगो को प्रदेश के किसी भी इलाके में नौकरी करने के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है. इससे पहले, इन्हें जिले से बाहर ट्रांसफर करने का प्रावधान नहीं था. अब सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव किया है, जिसका पटवारी और कानूनगो विरोध कर रहे हैं.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
March 05, 2025, 12:09 IST