हुड्डा अपने वादे पर खरे नहीं उतरे', कांग्रेस की लिस्ट के बाद अब बगावत

1 week ago

सुनिल जिंदल/ प्रदीप धनखड़

गोहाना/बहादुरगढ़. हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब बगावत भी सामने आने लगी है. दो सीटों पर कांग्रेस नेताओं ने बगावत का बिगुल बजा दिया है. हॉट सीट बरोदा से एक बार फिर कांग्रेस ने इंदु राज भालू को अपना प्रत्याशी बनाया है. लेकिन टिकट ना मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपूर सिंह नरवाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. कपूर सिंह नरवाल कांग्रेस को अब कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं.

कपूर सिंह का दर्द निकाल कर सामने आया और कहा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके साथ नहीं, बल्कि बरोदा की जनता के साथ धोखा किया है. इसका जवाब जनता ही देगी.

पहले भी हुई थी महापंचायत

बरोदा सीट पर टिकट देने को लेकर कपूर सिंह नरवाल के पक्ष में बरोदा हल्के की महापंचायत हुई थी और महापंचायत के माध्यम से भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बरोदा की सीट पर कपूर सिंह नरवाल को टिकट देने की मांग उठाई थी,लेकिन टिकट नहीं दिया गया तो एक बार फिर से उन्होंने अपने आवास पर जनता को आमंत्रित किया है और ऐलान किया गया है कि जनता का जो आदेश मिलेगा, उसी के हिसाब से पार्टी को छोड़कर निर्णय लिया जाएगा.

कपूर सिंह नरवाल ने कहा है कि बरोदा क़े लोगों ने उन्हें पहले ही चेताया था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने वादे  पर खरे नहीं उतरेंगे, लेकिन उन्होंने उस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात का मान-सम्मान रखते हुए बड़ा फैसला नहीं लिया था. कपूर सिंह ने यह भी कहा है कि बरोदा उपचुनाव के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने 2024 के चुनाव लड़वाने का वादा किया था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मालूम नहीं था कि उनके साथ इतना बड़ा धोखा किया जाएगा. मैंने शराफत की जिंदगी व्यतीत की है और मेरे साथ यह धोखा किया है.

बहादुरगढ़ में बगावत

कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही बहादुरगढ़ में भी बगावत देखने को मिल रही है. कांग्रेस डेलीगेट राजेश जून ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है औऱ बहादुरगढ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.  राजेश जून ने समर्थकों की बैठक की औऱ कहा कि मेरे साथ कांग्रेस नेतृत्व ने धोखा किया और बोले कि कांग्रेस उम्मीदवार से डबल वोट लेकर विधायक बनूंगा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने मेरे साथ किया वादा नहीं निभाया है.

Tags: Bhupinder hooda, Deepender Singh Hooda, Haryana Election, Haryana election 2024

FIRST PUBLISHED :

September 7, 2024, 12:46 IST

Read Full Article at Source