Last Updated:January 20, 2025, 15:23 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर में जमीन के विवाद में गुस्साए पिता ने तैश में आकर अपने दो मासूम बच्चों को घर में बने पानी के कुंड में फेंक दिया. इससे उसके बेटे की मौत हो गई. लेकिन बेटी को बचा लिया गया. इस वारदात के...और पढ़ें
आरोपी की पत्नी ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है.
जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर के फलसूंड़ थाना इलाके के करणी नगर में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई सन्न रह गया. यहां एक शख्स ने पैतृक जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर अपने दो मासूम बच्चों को पानी के कुंड में फेंक दिया. इनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है. इस घटना में बेटे की मौत हो गई. बेटी को बचा लिया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार बांधेवा ग्राम पंचायत के करणीनगर निवासी चैनाराम और उसके भाइयों में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. पिता के निधन के बाद चैनाराम और उसके तीनों भाई अपना म्यूटेशन भरवाकर अपना अपना नाम दर्ज करवाकर जमीन बंटवारा का करना चाह रहे थे. लेकिन उसमें विवाद हो गया और जमीन का बंटवारा अटक गया. इससे चैनाराम भन्ना गया. रविवार को चैनाराम ने अपने भाइयों का गुस्सा अपने ही कलेजे के टुकड़ों बेटी और बेटे पर निकाल दिया.
बेटी को बचा लिया गया
उसने अपने दोनों बच्चों को उठाकर पानी के टांके में फेंक दिया. परिवार के लोगों को जैसे ही इसका पता चला तो उनमें हड़कंप मच गया. परिवार वालों ने दोनों बच्चों को पानी के टांके से बाहर निकाला. बाद में उनको लेकर अस्पताल भागे. लेकिन तब तक उसके बेटे ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पति की हरकत और बच्चों की हालत देखकर उनकी मां बीमार हो गई. उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
आरोपी की पत्नी ने दर्ज कराया केस
सोमवार को दोनों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस संबंध में चैनाराम की पत्नी ने केस दर्ज कराया है. उसने अपने पर्चा बयान में पति चैनाराम और खंगारराम पर झगड़े का आरोप लगाते हुए उनको मासूम की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वह मामले की जांच में जुटी है.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 15:23 IST