Last Updated:March 06, 2025, 17:25 IST
Nashik assault case:नासिक के सतना शहर में एक सौतेले पिता ने 15 वर्षीय बेटी का 6 महीनों तक यौन शोषण किया. मां भी इस अपराध में शामिल थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
नासिक जिले के सतना शहर में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है. यहां एक सौतेले पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ लगातार छह महीनों तक यौन शोषण किया. इस दौरान पीड़िता की मां ने भी इस अपराध में आरोपी का साथ दिया, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया.
पीड़िता की परेशानी
आरोपी पिता ने न सिर्फ लड़की का यौन शोषण किया बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा. लड़की ने छह महीनों तक इस यातना को सहन किया. हर दिन वह अपने घर में ही डर और सहम के साथ जीने को मजबूर थी. उसकी स्थिति और भी दयनीय इसलिए थी क्योंकि उसकी मुंहबोली मां भी इस अपराध में शामिल थी. लंबे समय तक शोषण सहने के बाद अंत में पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और सतना पुलिस थाने पहुंची. उसने पुलिस को अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए मां और सौतेले पिता के खिलाफ केस दर्ज किया.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बिना समय गंवाए आरोपी मां और सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ बाल यौन शोषण निवारण अधिनियम (पॉक्सो) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
समाज में चिंता की लहर
यह घटना पुणे के स्वर्गेट डिपो में हुई एक अन्य घटना के बाद सामने आई है, जहां एक 26 वर्षीय युवती के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. इन घटनाओं ने महाराष्ट्र के लोगों में चिंता और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
पीड़िता की सुरक्षा पर ध्यान
अब पुलिस का फोकस पीड़िता की सुरक्षा और उसके भविष्य पर है. अधिकारियों ने बताया है कि पीड़िता को मनोवैज्ञानिक परामर्श और सहायता प्रदान की जा रही है. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उसके पुनर्वास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.
First Published :
March 06, 2025, 17:24 IST