होली पर IRCTC का वैष्‍णो देवी के लिए धांसू ऑफर, कम खर्च में ‘हवाई विजिट'

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 09:33 IST

Mata Vaishno Devi Tour Package- आईआरसीटीसी ने यह ऑफर कामकाजी लोगों के लिए निकाला है. जिन्‍हें कम से कम छुट्टी की जरूरत पड़े. खास बात यह है कि इस पैकेज में धार्मिक और एडवेंचर दोनों शामिल हैं. इसकी बुकिंग चल रही ...और पढ़ें

होली पर IRCTC का वैष्‍णो देवी के लिए धांसू ऑफर, कम खर्च में ‘हवाई विजिट'

टिकट की बुकिंग चल रही है

हाइलाइट्स

दिल्‍ली एनसीआर वालों के लिए ऑफर दो दिन में दर्शन कर वापस लौट सकते हैंहोटल में रुकना, खाना पीन और घूमना सब पैकेज में

नई दिल्‍ली. रंगों को त्‍योहार होली आ रही है. तमाम लोग रंग गुलाल के साथ होली खेलने का प्‍लान बना रहे होंगे तो तमाम ऐसे होंगे कि इस दौरान घूमने की तैयारी कर रहे होंगे. ऐसे लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) विशेष होली का ऑफर लेकर आया है. खास बात यह है कि इस पैकेज में धार्मिक और एडवेंचर दोनों शामिल हैं. इसकी बुकिंग चल रही है. यह टूर पैकेज माता वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए है.

आईआरसीटीसी ने यह ऑफर कामकाजी लोगों के लिए निकाला है. जिन्‍हें कम से कम छुट्टी की जरूरत पड़े. इसमें आज आप जाएंगे और अगले दिन घर वापस लौट आएंगे. इसे ‘हवाई विजिट’ कहा जा सकता है. इस तरह केवल दो दिन की छुट्टी में आज माता के दर्शन कर सकते हैं. इसका लाभ दिल्‍ली और एनसीआर में रहने वाले लोग ले सकते हैं, क्‍योंकि ट्रेन दिल्‍ली से चलेगी. पैकेज के तहत 9 मार्च को जाएंगे और 10 मार्च को वापस लौट आएंगे. अगर आप जाने का मन बना रहे हैं तो तत्‍काल बुकिंग करा लें क्‍योंकि समय बहुत कम बचा है. होली की वजह से सीटें जल्‍दी फुल हो सकती हैं.

ये है खास पैकेज

पैकेज के तहत नई दिल्‍ली स्‍टेशन से सुबह 6 बजे वंदेभारत ट्रेन माता वैष्‍णो देवी कटरा के लिए निकलना होगा. दोपहर में कटरा पहुंचकर लग्‍जरी होटल जातना होगा. इसके बाद माता वैष्‍णो देवी के दर्शन कर रात में होटल में रुकिए. सुबह होटल में ब्रेकफास्‍ट करिए. इसके बाद स्‍थानीय बाजार घूमिए और शॅपिंग करिए. दोपहर होटल में ही लंच करना होगा. इसके बाद वंदेभारत में सवार होकर खाते पीते हुए वापस दिल्‍ली पहुंच जाइए. दो दिन में ही माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करिए.

एसी से सफर का किराया कम

आईआरसीटीसी का यह पैकेज केवल 7290 रुपये का है. इसमें वंदेभारत से सफर, होटल में रुकना, लोकल ट्रांसपोर्ट, नाश्‍ता, लंच, डिनर सबकुछ शामिल हैं. यह पैकेज के तहत होटल में तीन लोगों को रूम शेयर करना होगा. अगर आप दो लोग हैं और रूम शेयर तीसरे के साथ नहीं करना चाह रहे हैं तो आपको 7660 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप रूम में अकेले रुकना चाह रहे हैं किसी के साथ शेयर नहीं करना चाह रहे हैं तो 9145 रुपये चुकान होंगे.

इस तरह फायदे का सौंपा

यह ऑफर आपके लिए फायदे का सौंदा है, क्‍योंकि जिस होटल में रुकना है, उसका एक दिन का किराया ही 4500 रुपये है. इस तरह जितना पैकेज का भुगतान कर रहे हैं उससे आधे का होटल में रुकने में वसूल रहे हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 06, 2025, 09:28 IST

homebusiness

होली पर IRCTC का वैष्‍णो देवी के लिए धांसू ऑफर, कम खर्च में ‘हवाई विजिट'

Read Full Article at Source