ऑफिस में कभी न करें ये 10 गलतियां, हर जगह होगी थू-थू, दोस्त तक बना लेंगे दूरी

2 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 13:49 IST

Career Tips, Office Mistakes: ऑफिस में लंबे समय तक काम करते हुए आपसी मनमुटाव होना नॉर्मल बात है. लेकिन अगर आप हर किसी से झगड़ा करते रहते हैं, लोगों को खुद से कम आंकते हैं तो आपको अलर्ट हो जाने की जरूरत है. ये ग...और पढ़ें

ऑफिस में कभी न करें ये 10 गलतियां, हर जगह होगी थू-थू, दोस्त तक बना लेंगे दूरीCommon Office Mistakes: ऑफिस में की गई एक भी गलती आपके करियर पर भारी पड़ सकती है

नई दिल्ली (Career Tips, Office Mistakes). ऑफिस सिर्फ काम करने की जगह नहीं होती है, बल्कि एक ऐसा माहौल होता है, जहां लोग मिलकर टीम के रूप में काम करते हैं. यहां आपकी मेहनत के साथ-साथ आपका व्यवहार, आपकी आदतें और प्रोफेशनल रवैया भी देखा जाता है. कई बार लोग सोचते हैं कि सिर्फ काम सही ढंग से कर लेने से सब ठीक हो जाएगा, लेकिन सच यह है कि आपकी छोटी-छोटी आदतें आपके करियर को आगे बढ़ा भी सकती हैं और बिगाड़ भी सकती हैं.

अक्सर होता है कि लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके बॉस, सहकर्मी और यहां तक कि क्लाइंट्स पर भी गलत असर डाल देती हैं. इन गलतियों की वजह से प्रमोशन रुक सकता है, इमेज खराब हो सकती है या टीम में आपकी वैल्यू कम हो सकती है. इसलिए यह समझना जरूरी है कि ऑफिस में किन चीजों से बचना चाहिए. करियर में अच्छी ग्रोथ हासिल करने के लिए जानिए वो 10 गलतियां, जो आपको कभी भी ऑफिस में नहीं करनी चाहिए.

ऑफिस में कौन सी गलतियां न करें?

कुछ गलतियां इतनी कॉमन होती हैं कि उन्हें करने वाले को इसका अंदाजा ही नहीं होता है. ये गलतियां आपकी पर्सनालिटी का हिस्सा बन चुकी होती हैं और आप इन्हें सामान्य मानने लगते हैं. लेकिन असल में ये सामान्य होती नहीं हैं. आपके साथ काम करने वाले इन चीजों को नोटिस करके आपसे दूरी बनाने लगते हैं और यही आपकी बर्बादी का कारण बन जाती हैं.

1. रिपोर्टिंग टाइम से देरी से आना

ऑफिस में बार-बार लेट आने से मेसेज जाता है कि आप काम को गंभीरता से नहीं लेते हैं. समय पर पहुंचना आपकी जिम्मेदारी और प्रोफेशनल रवैया दर्शाता है.

2. हर वक्त गॉसिप करना

ऑफिस गॉसिप सबसे बड़ी नेगेटिव एनर्जी का कारण बनती है. इसमें समय बर्बाद होता है और आपकी इमेज सीरियस एंप्लॉई के बजाय चुगली करने वाले की बन जाती है.

3. दूसरों के काम में दखल देना

हर किसी का काम करने का तरीका अलग होता है. बिना पूछे दूसरों के काम में टांग अड़ाना या उनकी गलतियां बार-बार पकड़ना आपकी छवि खराब कर सकता है.

4. मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल

मीटिंग या डेस्क पर लगातार मोबाइल में बिजी रहना बताता है कि आप ध्यान नहीं दे रहे. इससे आपके बॉस और टीम, दोनों पर बुरा असर पड़ता है.

5. ईमेल और मेसेज का जवाब न देना

काम से जुड़े मेल या मेसेज का समय पर जवाब न देना गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखाता है. इससे बॉस का आप पर भरोसा कम होता है.

6. नेगेटिव रवैया रखना

हर छोटी-बड़ी बात पर शिकायत करना, हर चीज में कमी निकालना टीम का माहौल खराब कर देता है. लोग ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाने लगते हैं.

7. ड्रेस कोड का ध्यान न रखना

ऑफिस में बहुत कैजुअल या लापरवाह ड्रेसिंग प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचाती है. जगह और माहौल के हिसाब से सही कपड़े पहनना जरूरी है.

8. टीमवर्क से बचना

केवल अपना काम करना और टीम में सहयोग न देना गलत है. टीमवर्क ऑफिस कल्चर का आधार है. इससे आपसी विश्वास और सपोर्ट मजबूत होता है.

9. बॉस या सीनियर की अनदेखी करना

सीनियर्स के सुझावों और गाइडेंस को इग्नोर करना आपके करियर के लिए खतरनाक हो सकता है. प्रोफेशनलिज्म यही कहता है कि आप सुनें और सीखें.

10. बार-बार काम टालना (Procrastination)

काम को लगातार टालना या डेडलाइन मिस करना आपके खिलाफ जा सकता है. इससे टीम पर बोझ बढ़ता है और आपकी इमेज नकारात्मक हो जाती है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 17, 2025, 13:49 IST

homecareer

ऑफिस में कभी न करें ये 10 गलतियां, हर जगह होगी थू-थू, दोस्त तक बना लेंगे दूरी

Read Full Article at Source