केतली लेकर ट्रेन में चढ़ी खूबसूरत महिला, ढक्कन खोलते ही GRP के उड़े होश

2 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 13:41 IST

Indian Railway News: भारतीय रेल से हर दिन लाखों की संख्‍या में लोग सफर करते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी भी रेलवे पर ही होती है. ट्रेनों के जरिये कई तरह की आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने के मामले स...और पढ़ें

ट्रेन में केतली लेकर चढ़ी महिला, देखते ही पुलिसवालों की ठहर गईं आंखेंइलेक्ट्रिक केतली से बड़ी मात्रा में ड्रग्‍स बरामद की गई है.

Indian Railway News: इंडियन रेलवे हर दिन सैकड़ों की संख्‍या में ट्रेन ऑपरेट करता है, जिनसे हजारों-लाखों लोग सफर करते हैं. इनकी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी भी रेलवे पर ही होती है. ट्रेनों के जरिये कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की घटनाएं अक्‍सर सामने आती हैं. क्रिमिनल्‍स को रोकने के लिए RPF और GRP के सैकड़ों जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. जवानों की सतर्कता की वजह से बड़ी घटना का पद्राफाश किया गया है. बता दें कि ट्रेन में क्‍या चीज ले जा सकते हैं और क्‍या नहीं इसको लेकर रेलवे की ओर से समय-समय पर एडवायजरी जारी की जाती है. इसके बावजूद खुद को ज्‍यादा होशियार समझते हैं और सुरक्षकर्मियों को गच्‍चा देने की कोशिश करते हैं. 26 साल की एक मह‍िला यात्री कुछ इसी तरह की चालाकी कर रही थी, पर पुल‍िसवालों को चकमा नहीं दे सकी. वह इलेक्‍ट्र‍िक केतली में ऐसा सामान लेकर जा रही थी, जिसे देखकर जवानों की आंखें फटी रह गईं. महिला पैसेंजर ने केतली में ऐसी चीज छिपा रखी थी, जिसकी कल्‍पना भी पुल‍िसवालों ने नहीं की थी.

दरअसल, केरल पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1 किलो से अधिक एमडीएमए (मेथिलीनडाइऑक्सीमेथामफेटामाइन) बरामद किया गया. यह महिला (समरीन अख्तर) मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और फिलहाल बेंगलुरु में रह रही थी. पुलिस के मुताबिक, समरीन हाल ही में दिल्ली आई थी, जहां से उसे यह खेप लेकर केरल पहुंचना था.

ट्रेन से सफर और चौंकाने वाला खुलासा

समरीन दिल्ली से ट्रेन के स्लिपर कोच में सफर कर एर्नाकुलम जिले के अलुवा रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर उतरने के बाद वह वेटिंग रूम में गई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और छानबीन शुरू हुई. जब महिला से पूछताछ की गई, तो वह घबरा गई. संदेह बढ़ने पर पुलिस ने उसका बैग चेक किया. बैग खोलते ही अधिकारी हैरान रह गए. उसमें रखा इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर महज घरेलू सामान नहीं था, बल्कि उसके अंदर बारीकी से छिपाकर रखा गया था 1 किलो से ज्यादा एमडीएमए.

पेशेवर तरीके से की गई पैकिंग

ड्रग्स को छुपाने का तरीका इतना पेशेवर था कि पहली नजर में पकड़ पाना लगभग असंभव था. हीटर के हीटिंग कॉइल और अन्य हिस्सों को हटा कर उनकी जगह ड्रग्स रखे गए थे. एल्यूमीनियम फॉइल में पैक यह सामान देखने में हीटर का हिस्सा ही लगता. जांच अधिकारियों ने माना कि यह काम किसी प्रशिक्षित गिरोह का है.

50 लाख की खेप, करोड़ों में बेचने की तैयारी

पुलिस ने बताया कि यह ड्रग्स 10-10 ग्राम के छोटे पैकेट्स में बेचे जाने थे, जिनकी कीमत करीब 3,000 रुपये प्रति पाउच होती. इस हिसाब से बरामद खेप की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये तक पहुंच सकती है.

दिल्ली से कनेक्शन और नाइजीरियाई सरगना का शक

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि समरीन ने यह खेप दिल्ली से एक सप्लायर से खरीदी थी. यह सप्लायर मलयालम मूल का है. पुलिस को शक है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे नाइजीरियाई गिरोह का हाथ है, जो दिल्ली के जरिए पूरे भारत में ड्रग्स का कारोबार फैला रहा है. अब एर्नाकुलम पुलिस दिल्ली पहुंचकर सप्लायर और उसके नेटवर्क की जांच करेगी.

स्थानीय कनेक्शन और गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने केरल के सफीर नामक एक शख्स को भी हिरासत में लिया है. समरीन अख्तर को अलुवा रेलवे स्टेशन पर सफीर से ही मिलना था और उसे यह ड्रग्स सौंपने वाली थी. हालांकि समरीन की गिरफ्तारी से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. जांच में यह भी सामने आया है कि समरीन के खिलाफ पहले से ही कालामसेरी पुलिस स्टेशन में एक ड्रग तस्करी का मामला दर्ज है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ernakulam,Kerala

First Published :

August 17, 2025, 13:41 IST

homenation

ट्रेन में केतली लेकर चढ़ी महिला, देखते ही पुलिसवालों की ठहर गईं आंखें

Read Full Article at Source