Last Updated:August 17, 2025, 15:49 IST
RIMC Admission 2026: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rimc.gov.in पर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. इसमें दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास...और पढ़ें

नई दिल्ली (RIMC Admission 2026). अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा देश की सेवा करते हुए भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना का हिस्सा बने तो उसके लिए सही शुरुआत राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC), देहरादून से हो सकती है. यह संस्थान न सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सैन्य जीवन के लिए भी तैयार करता है. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज से पासआउट स्टूडेंट्स राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में दाखिला लेकर अफसर बन सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि RIMC जुलाई 2026 सत्र के लिए rimc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो स्टूडेंट्स इस प्रतिष्ठित कॉलेज का हिस्सा बनना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. इस बार प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन के लिए जानिए पात्रता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, फीस और अंतिम तिथि. इससे आप बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकेंगे.
RIMC एडमिशन प्रक्रिया 2026
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (Rashtriya Indian Military College, RIMC) देहरादून, भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित सैन्य शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. इसकी स्थापना 1922 में हुई थी. यहां शिक्षा का स्तर इतना ऊंचा है कि स्टूडेंट्स न सिर्फ एकेडमिक रूप से मजबूत बनते हैं बल्कि खेल, अनुशासन और लीडरशिप क्वॉलिटी में भी निखरते हैं. यही कारण है कि इसे भारतीय सशस्त्र बलों की ‘नर्सरी’ कहा जाता है.
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज प्रवेश सत्र और परीक्षा तिथि
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में मौजूदा प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2026 से शुरू होने वाले सत्र के लिए है. प्रवेश परीक्षा की तिथि 7 दिसंबर 2025 तय की गई है. यह एंट्रेंस टेस्ट दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
आयु सीमा: 1 जुलाई 2026 तक स्टूडेंट की उम्र कम से कम 11 साल 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 13 साल होनी चाहिए. यहां पढ़ाई के लिए केवल वही स्टूडेंट्स पात्र होंगे, जिनका जन्म 2 जुलाई 2013 से 1 जनवरी 2015 के बीच हुआ हो.
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में rimc.gov.in पर भरे जा सकते हैं या फिर डिमांड ड्राफ्ट भेजकर RIMC से भी मंगाए जा सकते हैं. इसके लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 600 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी/एसटी (जाति प्रमाणपत्र के साथ) 555 रुपये शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान रखें कि केवल RIMC द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल फॉर्म (होलोग्राम सहित) ही मान्य होंगे. किसी भी तरह की फोटोकॉपी या लोकल प्रिंटेड फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
अंतिम तिथि: सभी भरे हुए आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स 15 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परीक्षा सेल में जमा होने चाहिए.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 17, 2025, 15:49 IST