लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर दुश्मन... हरियाणा का हिमांशु कैसे बना इंटरनेशनल डॉन?

2 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 13:38 IST

हरियाणा का हिमांशु उर्फ भाऊ, जिसने 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था, वह आज इंटरनेशनल गैंगस्टर बन चुका है. उसके तार बंबीहा गैंग, खालिस्तानी आतंकियों और अमेरिकी नेटवर्क से जुड़े हैं, जिस पर इंटरप...और पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर दुश्मन... हरियाणा का हिमांशु कैसे बना इंटरनेशनल डॉन?हरियाणा का हिमांशु उर्फ भाऊ ने 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था.

Haryana: महज 17 साल की उम्र में पढ़ाई से दूरी बनाने वाला हरियाणा का एक नाबालिग आज इंटरनेशनल गैंगस्टर बन चुका है. यह वही हिमांशु उर्फ भाऊ है, जिसके तार बंबीहा गैंग, नीरज बवानिया से लेकर खालिस्तानी आतंकियों तक जुड़े पाए गए हैं. आज वह अमेरिका में मौजूद है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ा कुनबा तैयार करने की कोशिश में जुटा हुआ है.

हिमांशु उर्फ भाऊ हरियाणा के रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है. महज 17 साल की उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया का रास्ता चुन लिया. साल 2020 में वह बाल सुधार गृह से फरार हो गया था और तभी से गैंगस्टर्स की दुनिया में उसकी सक्रियता बढ़ती गई.

बंबीहा गैंग का खास और लॉरेंस का दुश्मन

हिमांशु वर्तमान में बंबीहा गैंग का अहम सदस्य है और उसका सबसे करीबी रिश्ता गैंगस्टर नीरज बवानिया से है. यही वजह है कि वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. फिलहाल हिमांशु अमेरिका में एक्टिव है और वहां अपने गैंग का नेटवर्क मज़बूत कर रहा है.

खालिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन

हिमांशु के खालिस्तानी आतंकियों से संबंध भी सामने आए हैं। इसी वजह से हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसके घर और ठिकानों पर छापेमारी की थी। भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार उस पर नज़र बनाए हुए हैं।

इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

हिमांशु उर्फ भाऊ पर हरियाणा में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. इतना ही नहीं, उसके करीबी और शूटरों पर भी अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है.

हिमांशु के सबसे करीबी शूटर

हिमांशु के सबसे करीबी शूटरों में योगेश कादयान उर्फ बॉबी और साहिल शामिल हैं. योगेश कादयान हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. वह हथियार चलाने में माहिर है और हाल ही में फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया है. वह भी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहा है. फिलहाल योगेश अमेरिका में हिमांशु के साथ है. वहीं, साहिल रोहतक का रहने वाला है और वर्तमान में अमेरिका में मौजूद है. यह भारत में जबरन वसूली (Extortion) का काम वर्चुअल नंबरों के जरिए संभालता है. इसके अलावा, दिनेश गांधी और नीरज फरीदपुरिया का नाम भी हिमांशु की गैंग के साथ जुड़ा हुआ है.

बड़ी साजिश की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, हिमांशु और उसके साथी अमेरिका में बैठकर खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी साजिश रचने की तैयारी में हैं.

इन गैंगस्टरों को एजेंसियां भारत लाने में जुटी

हिमांशु पर 1.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं उसके अन्य साथियों पर भी NIA ने इनाम जारी किया हुआ है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं कि इन म को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 17, 2025, 13:38 IST

homenation

लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर दुश्मन... हरियाणा का हिमांशु कैसे बना इंटरनेशनल डॉन?

Read Full Article at Source