शेख हसीना ने गाजियाबाद के मॉल से की थी शॉपिंग, आज कल कहां हैं और क्या कर रहीं?

2 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 13:55 IST

Sheikh Hasina News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल ही हिंसक छात्र आंदोलन के बाद देश छोड़कर भारत आ गई थी. उनके ठिकानों को लेकर तब से ही सस्पेंस बना हुआ है.

शेख हसीना ने गाजियाबाद के मॉल से की थी शॉपिंग, आज कल कहां हैं और क्या कर रहीं?शेख हसीना ने कहा है कि वह वापस बांग्लादेश जाएंगी.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़ने के बाद अज्ञातवास में चल रही हैं. शेख हसीना को हिंसक छात्र आंदोलन के बाद आनन-फानन में बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था. वह ढाका से सीधे नई दिल्ली के पास स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची थी. इसके बाद उन्हें गाजियाबाद के एक मॉल में खरीदारी करते देखा गया था. पता चला कि उन्होंने वहां से करीब 30,000 रुपये की खरीदारी की थी, जिसमें कपड़े और अन्य जरूरी सामान शामिल थे.

दरअसल बांग्लादेश छोड़ते समय शेख हसीना केवल 4 सूटकेस और दो बैग ही अपने साथ लेकर आ पाई थीं, जिसके बाद उनके लिए खरीदारी जरूरी हो गई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कांप्लेक्स से अपने और अपनी बहन के लिए कपड़ों की खरीदारी की.

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने यहां से करीब 30,000 रुपये की खरीदारी की थी. उन्‍होंने यह भुगतान इंडियन करेंसी में किया था, लेकिन उनके पास नोट कम पड़ गए, जिसके बाद उन्‍होंने बांग्लादेशी नोटों के जरिये पेमेंट पूरा किया.

हालांकि इस घटना को एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और कई लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि शेख हसीना आखिर आज कल हैं कहां और इन दिनों वह क्या कर रही हैं.

आजकल कहां हैं शेख हसीना?

शेख हसीना की लोकेशन को लेकर लगातार ही सस्पेंस बना हुआ है. बांग्लादेश की सत्ता से बेदखली के बाद उन्होंने दिल्ली में शरण ली थी. इसके बाद उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शिफ्ट किया गया था. बांग्लादेश अक्सर ही उनके ठिकाने के बारे में जानकारी मांगता रहा है. हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनकी मौजूदा स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सूत्रों के अनुसार, वह अभी यहां सेफ हाउस में हैं, जहां भारी सुरक्षा के बीच उन्हें रखा गया है.

क्या कर रही हैं शेख हसीना?

सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना इन दिनों निजी जीवन व्यतीत कर रही हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. उन्हें किताबें पढ़ते और अपने राजनीतिक करियर पर विचार-विमर्श करते देखा गया है. इसके अलावा, वे बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर नजर रख रही हैं, जहां उनकी पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है.
कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि वे भारत में शरणार्थी के रूप में रहने के विकल्प पर विचार कर रही हैं, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे किसी तीसरे देश में शरण लेने की योजना बना सकती हैं.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 17, 2025, 13:55 IST

homenation

शेख हसीना ने गाजियाबाद के मॉल से की थी शॉपिंग, आज कल कहां हैं और क्या कर रहीं?

Read Full Article at Source