संविधान खतरे में, वोट की चोरी रोकेंगे, राहुल गांधी का 'वोट रक्षा' का आह्वान

2 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 14:21 IST

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: मतदाता अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सासाराम में संबोधन दिया. उन्होंने बीजेपी पर संविधान को खतरे में डालने और चुनावों में धांधली का आरोप लगाया. राहुल गांधी ...और पढ़ें

संविधान खतरे में, वोट की चोरी रोकेंगे, राहुल गांधी का 'वोट रक्षा' का आह्वानवोटर अधिकार यात्रा पर सासाराम में राहुल गांधी ने कहा- यह संविधान को बचाने की लड़ाई है.

सासाराम. बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर संविधान को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनावों में जीत हासिल करने के लिए संदिग्ध तरीके अपनाती है. राहुल ने दावा किया कि जहां भी चुनाव होते हैं, वहां बीजेपी की जीत के पीछे साजिश होती है और एकजुट जनमत के बावजूद परिणाम बीजेपी के पक्ष में बदल जाते हैं. राहुल गांधी के इस मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार विधान सभ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के प्रमुख, वीआईपी चीफ मकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे. इनकी मौजूदगी में राहुल गांधी ने बिहार में भी वोट चोरी की साजिश का दावा किया और जातीय गणना कराने के साथ ही 50% आरक्षण सीमा हटाने की बात कही. उन्होंने जनता से संविधान बचाने की अपील की.

निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए वोटर जोड़े गए, जिनका फायदा बीजेपी को मिला. कर्नाटक में भी जांच में एक विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोटों की चोरी का खुलासा हुआ. उन्होंने कहा कि आयोग उनसे ही आंकड़ों के लिए एफिडेविट मांगता है, जबकि सारे आंकड़े आयोग के पास मौजूद हैं.

बिहार में वोट चोरी की साजिश का दावा

राहुल गाधी ने बिहार में भी चुनावी धांधली की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गरीबों के पास वोट ही एकमात्र अधिकार है, और इसे छीनने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से आह्वान किया कि वे इस चोरी को रोकने के लिए एकजुट हों. राहुल ने कहा, हमने साबित किया है कि वोट की चोरी कैसे होती है.

जातीय गणना और आरक्षण पर जोर

राहुल ने जातीय गणना की मांग को दोहराया और कहा कि सरकार ने दबाव में इसे स्वीकार किया है. हालांकि, उन्होंने चेतावना दी कि बीजेपी 50% आरक्षण की सीमा को नहीं तोड़ेगी. उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो आरक्षण की 50% सीमा को हटाया जाएगा, ताकि समाज के सभी वर्गों को न्याय मिले.

जनता से एकजुटता का आह्वान

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में जनता से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी लड़ाई नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों को बचाने की जंग है. उनके इस संबोधन ने बिहार में विपक्षी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा और सियासी चर्चाओं को तेज कर दिया.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 17, 2025, 14:21 IST

homebihar

संविधान खतरे में, वोट की चोरी रोकेंगे, राहुल गांधी का 'वोट रक्षा' का आह्वान

Read Full Article at Source